ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचो की सीरीज खेली गई। इस सीरीज पर कंगारू टीम ने 2-0 से कब्जा किया। हालांकि, इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ। इसी कड़ी में विश्व टैस्ट चैम्पियशिप (WTC) की रेस में कंगारू टीम सबसे ज्यादा अंक के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं मेहमान टीम इस सीरीज को गंवाने के बाद अंक तालिका में नीचे खिसक गई है। आईए जानते इस आर्टिकल के जरिए कि साउथ अफ्रीका की हार के बाद भारत को कितने अंको का फायदा हुआ है।
भारत को हुआ अंक तालिक में फायदा
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचो की रोमांचक सीरीज खेली गई। इस सीरीज में कंगारू टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज मेहमान टीम पर बुरी तरह से हावी रहे। पूरी सीरीज के दौरान एक बार भी एल्गर एंड कम्पनी के बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छा खेलते हुए नजर नहीं आए। इस हार के साथ ही अफ्रीकी टीम विश्व टेस्ट चैम्पिनशिप (WTC) की दौड़ से पिछड़ गई है। वहीं भारत को उनकी हार का सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है।
भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर प्रवेश कर चुकी है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर श्रीलंका और चौथे पायदान पर अफ्रीकी टीम खिसक गई है। इसके अलावा इस लिस्ट में पांचवे पर इग्लैंड और छठवें पर वेस्टइडीज टीम बनी हुई है। इसके साथ ही इन दोनो टीम फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।
वहीं कंगारूओ का फाइनल में प्रवेश करना लगभय तय है। वहीं अभी भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच जंग देखने को मिल सकती है। हालांकि, कीवी टीम श्रीलंका को 2-0 से हरा देती है और भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचो की श्रृंखला में 2-1 से जीत हासिल कर लेती है तो उसका फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा।
ऐसा रहा मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि काफी ज्यादा असरदार साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के जल्दी आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशाने ने शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई। हालांकि, लाबुशाने 79 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे
। इसके बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ ने शानदार 104 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं खेल के दूसरे और तीसरे दिन लगातार बारिश होने के कारण एक भी ओवर नहीं कराया गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाी कप्तान कमिंस ने 475 के स्कोर पर पारी को घोषित किया। उस समय उस्मान 195 रनों पर खले रहे थे।
इसके बाद पहली पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम महज 255 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद कंगारूओ ने मेहमान टीम को फॉल-ऑन दिया। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने कंगारू गेंदबाजो का लोहा लिया। लेकिन, इस दौरान कंगारू टीम मैच को जीत नही सकी और मुकाबला बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ। WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया प्रवेश करना हुआ तय।