वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होना है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा झटका दिया है. 18 से 22 जून के बीचे होने वाला ये मुकाबला साउथैम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें गड़ी हुई हैं. लेकिन पिच की पहली तस्वीर सामने आने के बाद भारतीय फैंस की निराशा बढ़ गई है. क्योंकि इस मैच में पिच का काफी अहम रोल होना वाला है.
साउथैम्पटन के पिच की वायरल हुई पहली तस्वीर, भारत के लिए झटके से कम नहीं
दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पिच का सबसे बड़ा योगदान होगा. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही खेल जगत के दिग्गज भी इस बात के लिए काफी एक्साइटेड थे इस महामुकाबले के लिए किस तरह से पिच तैयार की जाएगी. हाल ही में साउथम्पटन के मुख्य क्यूरेटर साइमन ली ने इस बारे में बताया था कि, इस चैंपियनशिप के लिए तेज और उछाल वाली पिच तैयार करना चाहते हैं, जिसमें बाद में स्पिनरों को भी कुछ मदद मिलेगी.
इसी बीच साउथैम्प्टन के पिच की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसमें आप खुद देख सकते हैं कि, पिच पर हर तरफ हरी घास काफी ज्यादा मात्रा में छोड़ दी गई है. इस पिच पर हरी घास होने के बाद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि, इस पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने वाली है. शुरूआत के 2-3 दिन तेज गेंदबाज इसका भरपूर फायदा उठाने में सफल होंगे. आखिर के 2 दिन स्पिनरों भी बल्लेबाजों के सामने मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.
हरी घास ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुसीबत, आईसीसी का फैसला बल्लेबाजों पर पड़ेगा भारी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए तैयार किए गए मैदान पर हरी घास होने की वजह के बारे में बात करें तो ऐसा होने से गेंद और पिच की सतह के बीच रगड़ कम हो जाती है. जिसका नतीजा ये होता है कि, टप्पा खाने के बाद गेंद की गति ज्यादा कम नहीं होती है. यानी कि, उसकी गति में उतनी ही तेजी होती है. हरी घास होने से साफ जाहिर होता है कि पिच में नमी है. जिसका कारण रगड़ कम हो जाती है और तेज गेंदबाजों को इसका पूरा फायदा मिलता है.
हरी घास में भारतीय बल्लेबाजों को खेलने में अक्सर मुश्किल का सामना करना पड़ा है. लेकिन, आईसीसी के इस फैसले के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में खेलना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. वाकई ये पिच भारतीय बल्लेबाजों को डराने का काम कर रही है. क्योंकि इस पर टिक पाना काफी मुश्किल रहने वाला है. एक लो स्कोरिंग मुकाबला हमें इस स्टेडियम में देखने को मिल सकता है.
First look of Southampton pitch for WTC final. pic.twitter.com/O7HWl9E4CT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 17, 2021