WTC फाइनल में बने 23 बड़े रिकॉर्ड्स, हारकर भी विराट कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ रचा इतिहास

author-image
Sonam Gupta
New Update
WTC

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को WTC फाइनल में 8 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली है। 2 साल से जिस दिन का सभी को इंतजार था, वह आज आ चुका है और दुनिया को उसकी पहली WTC विनर टीम मिल गई है। इस महामुकाबले में तमाम बड़े रिकॉर्ड्स बने, तो कुछ पुराने रिकॉर्ड्स टूटे भी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 23 खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो इस बड़े मैच में बने हैं।

                   WTC फाइनल में बने 23 बड़े रिकॉर्ड्स

1- साउथेम्प्टन के मैदान पर उतरते हुए भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया था, क्योंकि 89 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार तटस्थ स्थल पर मैच खेलने उतरी।

WTC

2- भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की यह 13वीं जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 59 मैच खेले गए थे, जिसमें 21 मैच भारतीय टीम ने जीते थे। वहीं 12 मैच न्यूजीलैंड की टीम ने जीते हुए थे। दोनो टीमों के बीच 26 मैच ड्रॉ रहे थे।

3- विराट कोहली ने इस मैच में 10 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 7500 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बने हैं।

4- विराट कोहली ने आज WTC फाइनल में भारतीय टीम की कप्तानी करते ही महेंद्र सिंह धोनी के 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा 61 मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं।

5. भारत के लिए ऐसा पहली बार हुआ है, जब जडेजा, अश्विन, इशांत, शमी और बुमराह भारत के लिए एक साथ टेस्ट मैच खेले हैं.

6- विराट कोहली दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने वनडे, टी-20, चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट के विश्व कप के फाइनल में हिस्सा लिया है। कोहली ने साल 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 2014 का टी-20 विश्व कप फाइनल और अब वहीं अब उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेल लिया है।

WTC

7- काइल जैमिसन ने इस टेस्ट मैच में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पांचवा फाइव विकेट हॉल हासिल किया है।

8- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक 5 विकेट:-

5 : काइल जैमिसन*
4: रविचंद्रन अश्विन
4: नाथन लियोन
4: अक्षर पटेल

9. मोहम्मद शमी पिछले 4 टेस्ट पारियों से शून्य के स्कोर पर आउट हो रहे थे, लेकिन उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 4 रन बनाकर अपने शून्य के स्कोर पर आउट होने का यह सिलसिले को रोक दिया है।

10- 2013 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट में यह पहली बार है, दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाज अपनी-अपनी पहली पारी के पहले 20 ओवरों में जीवित रहने में सफल रहे हैं।
रोहित – गिल (20.1 ओवर)
लाथम – कॉनवे (34.2 ओवर)

11- न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम इस मैच की दूसरी पारी में 9 रन के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन के शिकार बने थे। छठवीं पारी में रविचंद्रन अश्विन ने टॉम लाथम को छठवीं बार आउट किया।

WTC

12. डेवॉन कॉनवे तीसरे दिन 54 रन बनाकर आउट हुए हैं. यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक है। वह अपने टेस्ट डेब्यू में  दोहरा शतक भी बना चुके हैं।

13- भारत के खिलाफ छठवां विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड – अंतिम तीन टेस्ट की पहली पारी में

वेलिंगटन: 132/4 (216/6- 348)
क्राइस्टचर्च: 82/4 (153/6 – 235)
साउथेम्प्टन: 87/4 (162/6 – 249)

14- विलियमसन के लिए एक पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट (100+ गेंद)

27.68 बनाम भारत साउथेम्प्टन 2021 (49 रन/177 बॉल) *
29.21 बनाम WI पोर्ट ऑफ स्पेन 2014 (52रन/178 बॉल)
31.61 बनाम इंग्लैंड वेलिंगटन 2012/13 (55*रन/174 बॉल)
31.90 बनाम भारत हैदराबाद 2012 (52रन/163 बॉल)

15- टेस्ट में एक कप्तान के तहत सर्वाधिक विकेट:

347 – ग्रीम स्मिथ के नेतृत्व में डेल स्टेन
284 – विराट कोहली के नेतृत्व में रविचंद्रन अश्विन*
280 – ग्रीम स्मिथ के तहत मखाया नटिनी

16- घर से बाहर 200 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए इशांत शर्मा:-

अनिल कुंबले
कपिल देव
जहीर खान
इशांत शर्मा*

WTC

17. WTC फाइल के पहले चक्र 2019-21 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:-

रविचंद्रन अश्विन – 71
पैट कमिंस – 70
स्टुअर्ट ब्रॉड – 69
नाथन लियोन – 56

18- WTCFinal2021, में रोहित शर्मा

यह दूसरी बार है जब रोहित शर्मा SENA देशों में किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 30 से अधिक रन से आगे निकल गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी टेस्ट 2015 में (53, 39) रन बनाए थे। पहली पारी: 34 रन, दूसरी पारी: 30 रन

19- ICC टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के आखिरी सात मैच – ODI WC, T20 WC, चैंपियंस ट्रॉफी और WTC:

जीत लिया
जीत लिया
जीत लिया
जीत लिया
बारिश के चलते रद्द
जीत लिया
जीत लिया

20- ICC फाइनल्स में सबसे अधिक बार हारने वाली टीम:

6 इंग्लैंड
5 भारत
4 श्रीलंका
3 ऑस्ट्रेलिया
3 वेस्ट इंडीज

21. पहली विश्व टेस्ट चैंपियन

टेस्ट क्रिकेट: न्यूजीलैंड (2021)*
वनडे क्रिकेट: वेस्टइंडीज (1975)
टी20 क्रिकेट: भारत (2007)

22. आईसीसी फाइनल में भारत:

1983 विश्व कप – जीता (कपिल देव की कप्तानी में)
2000 सीटी – हार (गांगुली)
2002 सीटी – साझा (गांगुली)
2003 विश्व कप – हार (गांगुली)
2007 टी20 – जीता (धोनी)
2011 विश्व कप – जीता (धोनी)
2013 सीटी – जीता (धोनी)
2014 टी20 – हार (धोनी)
2017 सीटी – हार (कोहली)
2019 डब्ल्यूटीसी – हार (कोहली)

23- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद से ICC इवेंट्स में भारत की पुरुष टीम:

WTC

2014 टी20 – उपविजेता
2015 ODI WC – सेमीफाइनल
2016 टी20 – सेमीफाइनल
2017 सीटी – उपविजेता
2019 वनडे विश्व कप – उपविजेता
2021 टेस्ट चैंपियनशिप – उपविजेता

टीम इंडिया भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप