इंडियन प्रीमियर लीग 2023 खत्म हो जाने के बाद क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच (WTC Final 2023) के लिए काफी उत्साहित हैं। लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। 7 जून से लेकर 11 जून तक ये मैच खेला जाएगा। जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि 2023 में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे?
द ओवल में होगा WTC Final
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड के द ओवल में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। जहां भारत 10 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगा, तो वहीं कंगारू टीम भी अपने पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल को यादगार बनाने की फिराक में होगी।
दरअसल, ऐसा पहली बार हो रहा है जब ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेल रही है। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार इसमें जगह बनाई है। साल 2021 में भी भारत ने फाइनल मैच खेला था। हालांकि, वह जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही थी।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, केएस-भरत और ईशान किशन में से इस खिलाड़ी को मिली जगह
कहां खेला जाएगा WTC Final 2023?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच सात जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भिड़ंत होगी। वहीं, बारिश के कारण 12 जून को रिज़र्व डे के तौर पर रखा गया है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा।
यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
WTC Final 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर की जाएगी। लिहाजा, अगर आपको फ़ोन पर ये मैच देखना है तो डिज्नी का सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ेगा।
कहां होगा लाइव प्रसारण?
द लंदन में होने वाले WTC Final 2023 के लाइव ब्रॉडकास्टिंग की जिम्मेदारी 'स्टार स्पोर्ट्स' को दी गई है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच (IND vs AUS) का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा।
WTC Final 2023 के लिए दोनों देशों की टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.
यह भी पढ़ें: एडिडास करेगी भारतीय टीम की जर्सी का ऐलान, WTC फाइनल मुकाबले में नई जर्सी पहनकर खेलेगी टीम इंडिया