WTC फाइनल हाईलाइट्स: 161 चौके- 7 छक्के, 2 शतक, 900 से ज्यादा रन, 5 दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का किया बुरा हाल, 209 रन से जीत दर्ज कर बनीं वर्ल्ड चैंपियन
Published - 11 Jun 2023, 12:34 PM
WTC Final Highlights: 7 जून से 11 जून तक के बीच भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का फाइनल मैच खेला गया। लंदन का द ओवल इस खिताबी मैच का गवाह बना। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए पैट कमिंस की टीम को बुलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत 296 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बना अपनी दूसरी पारी घोषित की और 444 रन का लक्ष्य रखा। जिसको भारतीय टीम हासिल करने में नाकाम रही और 209 रन से मैच गंवा बैठी।
पहला दिन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/WTC-Final-Highlights-2-1024x680.webp)
- टॉस जीतकर भारत ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला।
- 3.4 ओवर में मार्नस लाबुशेन बिना खाता खोले पवेलियन वापिस लौटे। मोहम्मद सिराज ने केएस भरत के हाथों उन्हें आउट कराया।
- 50 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने 43 रन बना चुके डेविड वॉर्नर का विकेट लिया। केएस भरत ने उन्हें कैच आउट किया।
- लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए।
- 24.1 ओवर में मार्नस लाबुशेन को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 26 रन बनाए।
- ट्रेविस हेड ने चायकल से पहले अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 60 गेंदों पर नौ चौके लगाते हुए पचास रन पूरे किए।
- चायकल तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए। दूसरे सत्र में मार्नस लाबुशेन के अलावा कोई भी विकेट नहीं गिरा।
- टी ब्रेक के बाद स्टीव स्मिथ ने 144 गेंदों पर सात चौकों की मदद से अर्धशतक बना लिए।
- 14 चौके और एक छक्के लगाते हुए ट्रेविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक बनाया। इसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
- स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की शानदार बल्लेबाजी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने 295 गेंदों पर 200 रन बनाए लिए।
- दिन की समाप्ति तक कंगारू टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 327 बना दिए थे। इस दौरान मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरा।
दूसरा दिन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/WTC-Final-Highlights-4-1024x682.webp)
- दूसरे दिन के लंच ब्रेक से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी चार विकेट गंवा दी थी। 91.1 ओवर में ट्रेविस हेड 163 रन, 94.2 ओवर में कैमरून ग्रीन 6 रन, 98.1 ओवर में स्टीव स्मिथ 121 रन और 103.5 ओवर में मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ का विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया। अन्य दो खिलाड़ी मोहम्मद सिराज का शिकार बने। जबकि मिचेल स्टार्क को अक्षर पटेल ने रन आउट किया।
- लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 422 रन बना दिए थे। पहले सत्र के दौरान चार खिलाड़ियों ने अपना विकेट गंवाया। जबकि चार खिलाड़ी पहले दिन ही आउट हो चुके थे।
- लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने 469 रन पर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया। कनारू टीम ने कुल 121.3 ओवर बल्लेबाजी की।
- टी ब्रेक तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे। इस चायकाल से पहले रोहित शर्मा 15 रन और शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जबकि स्कॉट बोलैंड की गेंद पर शुभमन गिल क्लीन बोल्ड हुए।
- चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर कैमरून ग्रीन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हहटों आउट कराया। उन्होंने 14 रन बनाए।
- दिन के अंत तक भारत स्कोरबोर्ड पर पांच विकेट गंवाकर 151 रन ही टांग सका। आखिरी सत्र में नाथन लियोन ने 48 रन बना चुके रवींद्र जडेजा को आउट किया।
तीसरा दिन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/WTC-Final-Highlights-1-1024x682.webp)
- लंच ब्रेक तक भारत ने 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए। तीसरे दिन की शुरुआत में ही केएस भरत अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं, पहले सत्र में अजिंक्य रहाणे ने 62 गेंदों पर 50 रन भी जड़ दिए।
- 296 रन पर भारतीय टीम ऑलआउट हो गई। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई।
- चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने खाते में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन जोड़ लिए थे। डेविड वॉर्नर को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन वापिस भेजा।
- दिन खत्म होने तक कंगारू टीम ने 4 विकेट पर 123 रन बना दिए। इस दौरान डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड आउट हुए।
चौथा दिन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/WTC-Final-Highlights-3-1024x682.webp)
- चौथा दिन शुरू होने के बाद मार्नस लाबुशेन को उमेश यादव ने आउट किया। चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच लपका। मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाने में ही सफल रहे।
- कैमरून ग्रीन 25 रन बनाकर पवेलियन के लिए रवाना हुए। रवींद्र जडेजा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
- लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 201/6 का स्कोर खड़ा कर दिया।
- एलेक्स कैरी ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 82 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। इस दौरान उन्होंने छह चौके जड़े।
- कप्तान पैट कमिंस के आउट हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य रखा।
- विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। 18 रन के निजी स्कोर पर वह विवादित तरीके से कैच आउट हुए।
- चायकाल तक भारत ने 41 रन बना दिए। इस दौरान टीम को एक ही विकेट का नुकसान हुआ।
- दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर सके। उन्होंने 43 रन अपने खाते में दर्ज किए।
- चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने। खराब शॉट खेलने के चक्कर में 27 रन बनाकर आउट हुए।
- विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने टीम की पारी को संभाला और दिन के अंत तक स्कोबोर्ड पर 164/3 स्कोर लगाने में सहायता की।
पांचवां दिन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/WTC-Final-Highlights-1024x682.webp)
- पांचवें दिन का आगज भारत की बल्लेबाजी के साथ हुई। लेकिन ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों ने शुरुआत में ही विराट कोहली को आउट कर दिया। उन्होंने 49 रन बनाए। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच पकड़ा।
- रवींद्र जडेजाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे गए। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें आउट किया।
- अजिंक्य रहाणे को आउट कर मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की जीत पक्की की।
- नाथन लियोन ने शार्दुल ठाकुर का शिकार किया। उन्होंने शून्य पर ही अपना विकेट खो दिया।
- 220 रन पर उमेश यादव का विकेट गिरा। मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों उन्हें आउट कराया।
- केएस भरत को आउट कर नाथन लियोन ने भारत को नौवां झटका दिया। उन्होंने 41 गेंदों पर 23 रन बनाए।
- 234 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को ऑलआउट कर दिया। दूसरी पारी में चार विकेट नाथन लियोन ने लिए। मिचेल स्टार्क के हाथ दो, स्कॉट बोलैंड के हाथ तीन और पैट कमिंस के हाथ एक सफलता लगी।
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर