टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले का चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। सुबह से ही साउथेम्पटन में बारिश हो रही थी, जिसके चलते चौथे दिन एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका और पूरे दिन खिलाड़ी और फैंस बारिश बंद होने का इंतजार करते रहे। लेकिन अब WTC फाइनल के चौथे दिन को भी आधिकारिक तौर पर कॉल्ड ऑफ कर दिया गया है।
धुल गया चौथे दिन का मैच
Day four of the #WTC21 Final has been abandoned due to persistent rain ⛈️#INDvNZ pic.twitter.com/QvKvzQCphG
— ICC (@ICC) June 21, 2021
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मैच साउथेम्पटन के रोज बॉल पर खेला जा रहा है। इस मैच का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। इससे पहले मैच का पहला दिन यानि शुक्रवार को भी खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सके थे और पहला दिन भी वॉश आउट हो गया था। अब एक बार फिर चौथे दिन का हाल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
वहीं WTC फाइनल के चार दिन हो चुके हैं और 2 ही दिन का मैच खेला जा सका है, उसमें भी खराब रोशनी के चलते दोनों ही दिन का मैच बाधित हुआ है। जी हा, दिन के आखिर में रोशनी के चलते भी दोनों दिन मैच बाधित हुआ है।
न्यूजीलैंड का स्कोर है 101-2
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल मुकाबले में बारिश अपना प्रकोप दिखा रही है। पहले व चौथे दिन का खेल तो वॉश आउट हो गया। मगर इस बीच जो दो दिन का मैच खेला गया है, उसने सभी को रोमांच से भर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 217 के मामूली स्कोर तक ही पहुंच सकी, क्योंकि काइल जैमिसन ने 31 रन देकर टीम इंडिया के 5 विकेट चटकाए।
वहीं दूसरी तरफ जब कीवी बल्लेबाज मैदान पर उतरे, तो उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया। पहले विकेट के लिए टॉम लाथम व डेवॉन कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। तभी लाथम 30 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं कॉनवे ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 101-2 का रहा है।
ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा मैच
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत-न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने 2 साल कड़ी मेहनत की। लेकिन अब आईसीसी द्वारा साउथेम्पटन के मैदान पर इस ऐतिहासिक मैच को कराना एक गलती नजर आ रहा है। क्योंकि हर कोई जानता है कि ये इंग्लैंड में बारिश का मौसम है, ऐसे में आईसीसी द्वारा साउथेम्पटन को होस्ट बनाना लापरवाही मानी जा सकती है। अब जिस तरह से आए दिन बारिश के चलते मैच प्रभावित हो रहा है, ये कहना गलत नहीं होगा की मैच ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है। सुनील गावस्कर ने तो साफ शब्दों में कह दिया है कि मैच ड्रॉ होना है।