WTC Final Day 2 Highlights: 8 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का दूसरा दिन खेला गया। लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टडीयम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच ये मैच जारी है। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी की मदद से कंगारू टीम ने पहले पारी में 469 रन बनाए।
वीरवार को दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलियन टीम ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने प्रशंसकों निराश किया और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहें। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 151/5 रन का स्कोर खड़ा किया।
दूसरे दिन की शुरुआत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दूसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी के साथ हुई। पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बना चुकी कंगारू टीम की पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड उतरे।
स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक
स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड के बाद दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा। द ओवल में उनका यह तीसरा शतक रहा। उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 350 रन के करीब पहुंच गई।
ट्रेविस हेड की पारी का अंत
ट्रेविस हेड को केएस भरत के हाथों आउट करवा मोहम्मद सिराज ने भारत को ब्रेक थ्रू दिलाया। उन्होंने 25 चौकों और एक छक्के की मदद से 174 गेंदों पर 163 रन बनाए। 92 ओवर के बाद 367/4।
कैमरून ग्रीन लौटे पवेलियन
भारतीय क्रिकेट टीम को पांचवी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने कैमरून ग्रीन को पवेलियन वापिस भेजा। कैमरून ग्रीन महज छह रन बनाने में ही कामयाब हुए। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा। 95 ओवर के बाद स्कोर 376/5।
भारत की खिताबी मुकाबले में वापसी
स्टीव स्मिथ को आउट कर शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। 268 गेंदों पर 121 रन की पारी खेलने के बाद वह क्लीन बोल्ड हुए। 99 ओवर के बाद 387/6।
मिचेल स्टार्क हुए रन आउट
20 गेंदों पर पांच रन बनाकर मिचेल स्टार्क रन आउट हुए। अक्षर पटेल के सटीक थ्रो ने उन्हें पवेलियन के लिए रवाना किया। 104 ओवर के बाद 402/7।
लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने किया 400 का आंकड़ा पार
पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने भले ही शानदार प्रदर्शन दिखाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 400 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। लंच ब्रेक तक कंगारू टीम ने सात विकेट खोकर 422 रन बना लिए। इस दौरान ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन का विकेट गिरा। इस सत्र में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत
दूसरे सत्र की शुरुआत के एक घंटे के अंदर, भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को ऑल आउट कर दिया। टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए। 163 रन के साथ ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 121 रन की पारी खेली। साथ ही दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथी विकेट के ;ओए 285 रन की साझेदारी हुई।
एलेक्स कैरी और डेविड वॉर्नर क्रमशः 48 और 43 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी के हाथ दो-दो सफलता लगी। रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट झटकाया, कबकी अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क को रन ऑयत किया।
उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और नाथन लियोन मोहम्मद सिराज का शिकार बने। मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन को पवेलियन वापिस भेजा। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का विकेट शार्दुल ठाकुर के नाम रहा। रवींद्र जडेजा ने एलेक्स कैरी को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
भारत की खराब शुरुआत
दूसरे दिन के दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही। चायकाल तक टीम ने दो विकेट गंवा दी। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन और शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जबकि शुभमन गिल स्कॉट बोलैंड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। लिहाजा, भारत ने चायकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए।
चेतेश्वर पुजारा का गिरा विकेट
50 रन का स्कोर बना लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरा झटका लगा। कैमरून ग्रीन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 25 गेंदों पर 14 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाजों पर ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों ने बनाया दबाव
19वें ओवर में विराट कोहली को आउट कर मिचेल स्टार्क ने भारत को बैक फुट पर धकेला। पूर्व कप्तान 31 गेंदों पर 14 रन बनाए। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद विराट कोहल का भी बल्ला नहीं चला।
अजिंक्य रहाणे-रवींद्र जडेजा ने संभाली भारत की पारी
विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने भारत की पारी को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई। जिसकी मदद से भारत 142 रन बना सकी। लेकिन नेथन लियोन ने रवींद्र जडेजा को स्टीव स्मिथ के हाथों आउट करवा इस भागीदारी को तोड़ा। उन्होंने 51 गेंदों पर 48 रन बनाए।
दूसरा दिन हुआ खत्म
दूसरे दिन का आगाज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी के साथ हुआ। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सेशन में ही टीम को ऑलआउट कर दिया। जिसके चलते कंगारू टीम स्कोरबोर्ड पर 469 रन लगाने में कामयाब रही। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने दिन के अंत तक पांच विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा आउट हुए। भारतीय टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन की दरकार है।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़