भारत को ले डूबी रोहित-द्रविड़ की ये गलती, 2 घंटे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को किया बर्बाद, ऑस्ट्रेलिया बनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन

Published - 11 Jun 2023, 02:39 PM

WTC Final: भारत को ले डूबी रोहित-द्रविड़ की ये गलती, 2 घंटे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को किया बर्...

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेला गया. इस टेस्ट के पांचवें दिन दूसरी पारी में टीम इंडिया बुरी तरह से लड़खड़ा गई. अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस टेस्ट मुकाबले में 209 रनों से हरा कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया.

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी करारी शिकस्त

rain may spoil 5th day of WTC Final 2023, see who can be winner if match ends draw

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में चौथ दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए थे. गिल 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित 60 गेंदों में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके. वे 27 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा पहली पारी में 14 रन बनाकर आउट हुए थे.

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल के आखिरी दिन रविवार को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत थी. दो सेट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे.

2 घंटे में टीम इंडिया का काम-तमाम

ind vs aus wtc final

मगर पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों शानदार गेंदबाजी करते हुए लंच से कुछ ओवर पहले इन दोनों खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. स्कॉट बौलेंड ने मैच का रूख बदलते हुए विराट (49) और रवींद्र जडेजा (0) रन पर पवेलियन भेज दिया.

जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किसी भी भारतीय खिलाड़ी के बीच कोई साझेदारी नहीं पनपने दी. आखिरी उम्मीद अजिंक्य रहाण से थी, लेकिन वह भी स्टार्क की गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. रहाणे के आउट हो जाने के बाद भारत की हार लगभग सुनिश्चित हो गई.

WTC Final का टेस्ट मैच कुछ ऐसा घटा

WTC Final

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 8 विकेट गंवा कर 270 रन बनाए. टीम ने दूसरे सेशन के दौरान पारी घोषित कर दी. जिसकी वजह से भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला. वहीं भारतीय टीम ने पहली पार में 296 रन पर सिमेट गई. जबिक दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 209 रनों के अंतर से जीत लिया.

रविचंद्रन अश्विन को बाहर करना पड़ा भारी

ravichandran-ashwin-david-warner-ajinkya-rahane-might-retire-after-wtc-final

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में टीम इंडिया ने टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज आर. अश्विन को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के इस फैसले में सबकों हैरान कर दिया था. क्योंकि अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है. उन्होंने इस साल BGT में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उसकी बावजूद अश्विन को मैदान पर पिलाते हुए देखा गया. अगर अश्विन को इस टेस्ट में खिलाया गया होता तो ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दी जा सकती थी.

यह भी पढ़ें - हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया से छुट्टी करने आ रहा है सुरेश रैना का चेला, वेस्टइंडीज दौरे पर करेगा डेब्यू

Tagged:

WTC Final 2023 IND vs AUS 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.