सौरव गांगुली ने WTC फाइनल से पहले बदल डाले क्रिकेट के 3 बड़े नियम, ICC के साथ मिलकर दूर कर दी सालों पुरानी परेशानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC 2023 Final: सौरव गांगुली ने WTC फाइनल से बदल डाले क्रिकेट के 3 बड़े नियम, दूर कर दी सालों पुरानी परेशानी

आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल (WTC 2023 Final) मैच खेलना है। लंदन का द ओवल इस मैच का गवाह बनेगा। वहीं, इस मुकाबले से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टेस्ट क्रिकेट के नियम में एक बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया। दरअसल,  ENG vs IRE टेस्ट और डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल (WTC 2023 Final) से पहले आईसीसी ने सॉफ्ट सिंगल नियम में एक बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। आइए विस्तार में जानते हैं इस बारे में....

WTC 2023 Final से पहले ICC ने उठाया बड़ा कदम

WTC Final 2023

दरअसल, आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल नियम में बदलाव करने का फैसला किया है। मौजूदा समय में इस नियम के तहत अगर रिप्ले को देखकर थर्ड अंपायर फैसला नहीं कर पाता है तो शुरुआत में सूचित ऑन-फील्ड अंपायर का निर्णय ही अंतिम होता है। ऐसे में ऑन फील्ड निश्चित नहीं है तभी भी वह फैसला करता है।

लेकिन अब आईसीसी ने इसकी जिम्मेदारी अब थर्ड अंपायर के कंधों पर डाल दी है। क्योंकि नियम में बदलाव का मतलब है कि तीसरे अंपायर का निर्णय ही अंतिम होगा। बता दें कि सॉफ्ट सिग्नल नियम हमेशा से ही विवाद का कारण रहा है। बड़े-बड़े दिग्गजों ने इसको हटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए बनाया नियम

WTC 2023 Final

सॉफ्ट सिंगल नियम के अलावा आईसीसी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए एक नया नियम लागू किया है। प्लेयर्स के लिए हाई-रिस्क पोजीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य है। हेलमेट की अनिवार्यता निम्नलिखित के लिए होगी:

  • जब बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना कर रहा हो।
  • जब विकेटकीपर स्टंप के पास खड़ा होता है।
  • जब फील्डर विकेट के सामने बल्लेबाज के करीब होता है।

WTC 2023 Final में लागू होंगे यह नियम

WTC 2023 Final

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये नियम 1 जून से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से लागू हो सकते हैं। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में भी इन नए नियमों का पालन किया जाएगा। दोनों टीमों को इसकी सूचना दी जा चुकी है। अगर रोशनी खारब होगी तो फ़्लड लाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा और मैच जारी रहेगा। वहीं, जरूरत पड़ने पर छठे दिन को मैच में रिज़र्व डे भी रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

ENG vs IRE WTC 2023 Final