विश्व टेस्ट चैंपियंनशिप का आगाज़ 7 जून से होने वाला है. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार इस बड़े इवेंट में अपनी जगह को सुनश्चित कर पाई है. इससे पहले भी टीम इंडिया साल 2019-21 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना पाई थी. हालांकि टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर टीम इंडिया WTC 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. फाइनल शुरु होने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
यह अनुभवी खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार
हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि अजिंक्य रहाणे टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. वह 18 महीने के बाद भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने के लिए अपनी तैयारी को पूरा कर चुके हैं. गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ के अनुसार कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला. गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए संकट मोचन साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया में हुआ अनुभव का इज़ाफा-राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने अंजिक्य रहाणे को लेकर बड़ी बातें बोली है. कोच की इन बातों से साफ लग रहा है कि अजिंक्य रहाणे फाइनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने वाले हैं.
"अजिंक्य रहाणे के टीम इंडिया में शामिल होने से टीम इंडिया में अनुभव का इज़ाफा हुआ है. वह विदेशों में अच्छे प्रदर्शन करता रहा है. यहां तक की इंग्लैंड में भी उसने कई बेहतरीन पारियां पारी खेली है. उसकी अगुवाई में अच्छी सफलताओं को हासिल किया है. वह स्लिप में शानदार फील्डिंग भी करते हैं".
पुजारा की सलाह से भी मिलेगी मदद- कोच
राहुल द्रविड़ ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर भी बड़ी बात कही, जो पिछले कुछ समय से पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उनको लेकर कोच ने कहा
"चेतेश्वर पुजारा की भी सलाह से टीम इंडिया को काफी मदद मिल सकती है. हमारी पुजारा से के साथ कप्तानी और निश्चित रूप से बल्लेबाज़ी को लेकर भी बात हुई है. उसने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर से कप्तानी की और इसलिए उन्हें काउंटी में गेंदबाज़ों की अच्छी समझ है".
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम