अजिंक्य रहाणे हुए सचिन-विराट के खास क्लब में शामिल, तो रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, WTC फाइनल के तीसरे दिन बने 8 बड़े रिकॉर्ड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Final के तीसरे दिन बने 8 बड़े रिकॉर्ड, अजिंक्य रहाणे ने सचिन-विराट के क्लब में हुए शामिल

लंदन के द ओवल नौ जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final) के तीसरे दिन का खेल खेला गया। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की धमाकेदार पारी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली पारी में 469 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत 296 रन बनाकर ढेर हो गई। वहीं, कंगारू टीम की दूसरी पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।

लेकिन के खेल की समाप्ति तक टीम ने स्कोरबोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर 296 रन से बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। चलिए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि WTC Final 2023 के तीसरे दिन कौन से रिकॉर्ड्स बने और टूटे?

WTC Final 2023 के तीसरे दिन बने ये रिकॉर्ड्स

WTC Final 2023

1. भारत के लिए इंग्लैंड में सातवें विकेट या उससे नीचे के लिए शतकीय साझेदारी

  • 160* - सचिन तेंदुलकर, मनोज प्रभाकर बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1990
  • 126 - वीवीएस लक्ष्मण, अजीत अगरकर बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2002
  • 111 - भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी बनाम इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज, 2014
  • 110 - कपिल देव, रवि शास्त्री बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1990
  • 109 - अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 2023
  • 100 - ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2021

2. द ओवल (टेस्ट) में लगातार सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर वाले मेहमान बल्लेबाज

  • 3 - सर डॉन ब्रैडमैन (1930-1934)
  • 3 - एलन बॉर्डर (1985-1989)
  • 3 - शार्दुल ठाकुर (2021-2023)

3. SENA टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

  • 5 - किरण मोरे (21 पारी)
  • 4 - शार्दुल ठाकुर (13 पारी)*
  • 4 - कपिल देव (22 पारी)
  • 4 - हरभजन सिंह (31 पारी)

4. ICC फाइनल में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

  • 2 - गौतम गंभीर
  • 1 - अजिंक्य रहाणे*
  • 1- एमएस धोनी
  • 1 - सौरव गांगुली
  • 1 - विराट कोहली
  • 1 - हार्दिक पांड्या
  • 1 - वीरेंद्र सहवाग
  • 1- सचिन तेंदुलकर

5. भारत के लिए 2020 से ओवरसीज मैचों में 7वें विकेट के लिए 100+ की पार्टनरशिप

  • वाशिंगटन/शार्दुल (ब्रिस्बेन, 2021)
  • ऋषभ पंत/शार्दुल (ओवल, 2021)
  • रहाणे/शार्दुल (ओवल, 2023)*

6. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर अजिंक्य रहाणे ने आने टेस्ट करियर के 5000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने इस मैच में अपना 26वां शतक भी जड़ा। 

7. टेस्ट में सबसे ज्यादा बार स्टीव स्मिथ को आउट करने वाले गेंदबाज

  • 9 - स्टुअर्ट ब्रॉड
  • 8 - जेम्स एंडरसन
  • 8 - रविचंद्रन अश्विन
  • 8 - रवींद्र जडेजा

8. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर:

  • 433 - रंगना हेराथ
  • 362 - डेनियल विटोरी
  • 297 - डेरेक अंडरवुड
  • 267 - रवींद्र जडेजा
  • 266 - बिशन सिंह बेदी

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

indian cricket team ind vs aus ICC WTC Final ICC WTC Final 2023