DAY-4: पहला सेशन रहा भारत के नाम, चटकाए 3 विकेट, कीवी टीम का स्कोर रहा 135-5

author-image
Sonam Gupta
New Update
पुछल्ले बल्लेबाजों ने किया भारतीय गेंदबाजों को परेशान, आखिरी के 3 विकेट के लिए तरसते रहे गेंदबाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबला साउथेम्पटन के रोज बॉल मैदान पर खेला जा रहा है। मैच का पांचवां दिन बारिश से प्रभावित रहा और एक घंटे देरी से शुरु हुआ। हालांकि जब मैच शुरु हुआ, तो फिर तो भई रोमांच भी अगले स्तर पर रहा। मैच का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा, क्योंकि भारत ने लाजवाब गेंदबाजी की और कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हुए 3 विकेट चटकाए।

बारिश के चलते हुए 1 घंटे की देरी

WTC

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल मुकाबले के चौथे दिन के धुलने के बाद पांचवां दिन भी शुरुआत में बारिश के नाम रहा। जी हां, साउथेम्पटन के खराब मौसम के चलते एक घंटे देरी से मैच की शुरुआत हुई। मगर जब एक बार मैच शुरु हो गया, तो फिर भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा।

मैच शुरु होने के साथ ही मैदान पर उतरे केन विलियमसन (12) औऱ रॉस टेलर (0)। भारत ने स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन नहीं लगाए थे, तो ऐसे में गेंदबाजों के कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ गया और गेंदबाजों ने उसे समझते हुए ही गेंदबाजी की और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा।

पहले सेशन में न्यूजीलैंड ने गंवाए 3 विकेट

WTC फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए, जिसका कारण बने भारतीय तेज गेंदबाज। दरअसल, मैदान पर उतरते ही मोहम्मद शमी की गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर 11 (37) पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस विकेट के लिए शमी की गेंद पर शुभमन गिल ने एक बेहतरीन कैच लपका।

फिर इशांत शर्मा ने हेनरी निकोल्स का शिकार किया, जो 7 (23) पर खेल रहे थे। इसके लिए रोहित शर्मा ने सेकेंड स्लिप पर एक शानदार कैच लपका और इस तरह भारत पूरी तरह से मैच में वापस लौट आया। मगर पहला सेशन खत्म होता की इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी दूसरी सफलता हासिल कर ली और अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे बीजे वॉटलिंग को 1 (3) सस्ते में आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले सेशन में भारत ने 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। अभी फिलहाल केन विलियमसन 54 (112) व कॉलिन डी ग्रैंड होमी बिना खाता खोले क्रीज पर टिके हुए हैं और टीम का स्कोर 135-5 का है।

भारत की हो गई है मैच में वापसी

WTC

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 217 रन का स्कोर ही बोर्ड पर लगाया था। एक पल तो ऐसा लगा था कि मैच भारत के हाथों से निकल रहा है, मगर भई विश्व स्तरीय गेंदबाजी इकाई कब आएगी। जी हां, भले ही बुमराह को विकेट अब तक नहीं मिल सका है, लेकिन शमी , इशांत ने क्रमश: 2-2 विकेट चटकाते हुए अपनी टीम को मैच में वापस लेकर आए हैं। हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा की बारिश के चलते मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। मगर जिस तरह से गेम आगे बढ़ रहा है, वह वाकई बेहद रोमांचक है, हर गेंद एक अलग कहानी लिख रही है।

इशांत शर्मा रोहित शर्मा टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप कोरोना वायरस