WTC 2025 Points table: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी, जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से रौंद दिया. पहला मुकाबला बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता, जबकि दूसरा मैच 6 विकेट से अपने नाम किया. दूसरे मैच के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2024 प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ. ताजा अंक तालिका देखकर साफ हो गया कि आखिरी कौन दो टीमें फाइनल में खेलेंगी.
WTC 2025 Point Table में हुआ फेरबदल
- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के बाद अंक तालिका का हाल कुछ इस तरह से हैं. फिलहाल पाकिस्तान 8वें नंबर पर है, उसके पास 22.22 पीसीटी अक है.
- पाकिस्तान को आखिरी पांच मुकाबले में करारी शिकस्त मिली है. जबकि बांग्लादेश 6वें स्थान पर है. बांग्लादेश ने डब्ल्यूटीसी रिसाइकल में 6 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 2 जीत और 3 हार मिली, 1 मैच ड्रा रहा है. अंक तालिका में बांग्लादेश 35 पीसीटी अंक हैं.
ऐसा है टॉप 9 का हाल
- अंक तालिका में भारत 68.52 पीसीटी अंक के साथ पहले नंबर पर, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 पीसीटी अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड है, जिसके पास 50 पीसीटी अंक है.
- वहीं इंग्लैंड 45 पीसीटी अंक के साथ चौथे अंक तो पांचवे स्थान पर 38.89 पीसीटी अंक के साथ साउथ अफ्रीका है. 7वें स्थान पर 33.33 अंक के साथ बांग्लादेश तो 9वें स्थान पर 18.52 अंक के साथ वेस्टइंडीज़ है.
इन दो टीमों में फाइनल तय
- माना जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल मुकाबले खेला जाएगा. दोनों ही टीमें शीर्ष पर हैं. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही फाइनल खेले जाने की अधिक संभावना है.
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल 2023 भी दोनों टीमों के बीच हुआ था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ही बाज़ी मारी थी.
ये भी पढ़ें: इस खूंखार बल्लेबाज के सामने कुछ भी नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, हर गेंद पर लगाता है लंबे-लंबे छक्के, कांपते हैं गेंदबाज