WTC 2023-25: एक महीने के ब्रेक के बाद आज भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने जा रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को इस फाइनल खिताबी जंग में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ये पहली बार है जब भारत कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच ये मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के साथ भारतीय टीम अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं कि इसके नए शेड्यूल और भारत के अभियान पर.
WTC 2023-25 के नए चक्र में टीम इंडिया के मुकाबले
WTC 2023-2025 के तहत टीम इंडिया को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यानी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25(WTC 2023-2025) के इस नए चक्र में कुल 6 बड़ी टीमों के साथ टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम घरेलू मैदान पर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की मेजबानी के अलावा वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। टीम इंडिया 10 मैच अपनी धरती पर और 9 मैच विदेशी पिचों पर खेलेगी।
ये है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25(WTC 2023-2025) के तहत भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद दिसंबर-जनवरी (2023-24) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इसके बाद भारत जनवरी-फरवरी 2024 में घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद टीम इंडिया सितंबर-अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ घर में 2 टेस्ट मैच खेलेगी। अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर और फिर नवंबर-जनवरी (2024-2025) में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट। टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मैच जीते
अगले दो साल में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-2025)के तीसरे संस्करण में 19 और मैच खेलेगी। इस समय तक भारत ने लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 22 मैच जीते हैं, जबकि उसने कुल 29 मैच खेले हैं। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल जीत जाती तो यह भारत की 23वीं जीत होती।