WTC 2021-23: इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की है. डीन एल्गर की कप्तानी में मेहमान टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 12 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस शिकस्त के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) में बड़ा फायदा पंहुचा है. ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए अफ्रीकी टीम ने नंबर वन का स्थान अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका के खाते में 8 टेस्ट में 6 जीत के साथ 75% पॉइंट्स है.
ऑस्ट्रेलिया को हुआ बड़ा नुकसान
काफी समय से नंबर वन बनी हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम को साउथ अफ्रीका की जीत से बड़ा नुकसान हुआ है. ऑस्ट्रेलिया अब 70% अंक के साथ नंबर दो पर लुढ़क गयी है. उनके खाते में 8 टेस्ट मैचों में 6 जीत और एक हार के साथ 84 पॉइंट्स दर्ज है.
इसके बाद नंबर तीन पर श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी जगह बनाई है. श्रीलंका की टीम 10 मैच में 5 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. उसका जीत प्रतिशत 53.33 का है.
भारत के पास फाइनल में जाने का मौका
भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पर काबिज़ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पिछले साल उप विजेता रही टीम इंडिया इस समय 12 टेस्ट में 6 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ में कुल 75 अंक अर्जित कर चुकी है. टीम का जीत प्रतिशत 52.08 का है. इसके साथ इंडिया को 5 पेनल्टी पॉइंट्स भी मिले हैं.
भारतीय टीम को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें अपने बाकी सभी टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. सभी मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया टॉप 2 में जगह बना पायेगी. इसके अलावा टॉप टीमों से उनके मैच हारने पर भी टीम को फायदा होगा.
इन टीमों के लिए फाइनल की रेस हुई खत्म
पॉइंट्स टेबल (WTC 2021-23) में देखे तो इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें क्रमश: सातवें, आठवे और 9वें पायदान पर हैं. एक और हार के साथ इंग्लैंड की टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब खत्म हो चुकी है. गत विजेता न्यूज़ीलैंड की टीम भी 9 मैचों में 6 हार के साथ इस रेस से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश की टीम टेबल में सबसे निचले पायदान पर है और उनका भी फाइनल में पहुंचने का सपना टूट चुका है.