WTC 2021-23: एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ होने पर ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान, जानिए किस नंबर पर पहुंचा भारत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
After Drawn AUS vs ENG 4th Test WTC point Table 2021-22

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका (Pont Table) में बड़ा उलटफेर हुआ है. चौथे टेस्ट मैच में कंगारू टीम जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर थी. लेकिन, आखिरी 7 ओवर में मेजबान टीम के हाथ सिर्फ 3 विकेट लगे और इस मुकाबले में जीत से ऑस्ट्रेलिया महज 1 विकेट दूर रह गई. वहीं मेहमान टीम इसे ड्रॉ कराने में कामयाब रही. इस मैच के ड्रॉ होने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में क्या उलटफेर हुआ है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

ENG vs AUS का मैच ड्रॉ होने के बाद डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में हुआ उलटफेर

ENG vs AUS 4th Test Drawn

दरअसल सिडनी में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार थी. लेकिन, इंग्लैंड टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज इसे रोमांचक मोड पर ले गए. भले ही मैच ड्रॉ हो गया. लेकिन, सीरीज पहले ही कंगारू टीम अपने नाम कर चुकी है. हालांकि इसका असर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल में जरूर कंगारी टीम पर पड़ा है.

क्योंकि एक अंक कंगारू टीम खिसकर नीचे पहुंच गई है. वहीं श्रीलंकाई टीम एक बार फिर से पहले स्थान पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है. बात करें दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने अंग्रेजी टीम के सामने जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम वे दूसरी पारी में 9 विकेट पर 270 रन बनाए.

ऐसी है WTC की अंकतालिका

WTC point Table-2021-23

सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन यह मैच और भी ज्यादा रोमांचक तब हो गया जब दोनों टीमों के बीच आखरी विकेट के लिए कड़ा संघर्ष हुआ. क्योंकि इससे दोनों ही टीमों का फायदा और नुकसान था. आखिर में सफलता इंग्लैंड को मिली और पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ करा लिया.

Team PCT P PO W L D NR
श्रीलंका 100 24 0 2 0 0 0
ऑस्ट्रेलिया 83.33 40 0 3 0 1 0
पाकिस्तान 75 36 0 3 1 2 0
भारत 55.21 53 3 4 2 0 0
साउथ अफ्रीका  50 12 0 1 1 0 -
बांग्लादेश 33.33 12 0 1 2 0 -
वेस्टइंडीज 25 12 0 1 3 0 -
न्यूजीलैंड 11.11 4 0 0 2 1 -
इंग्लैंड 10.41 10 10 1 5 2 -

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद इसका फायदा श्रीलंका क्रिकेट टीम को हुआ और दूसरे स्थान से 1 अंक की उछाल के साथ वो पहले पायदान पर आ गई. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. जिसका परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स बढ़कर 83.33 हो गया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है और इसके बाद चौथे नंबर पर भारतीय टीम है. वहीं 5वें नंबर पर साउथ अफ्रीका है.

Ashes Series 2021-22