पाकिस्तान की हार से होगा भारत को बड़ा फायदा, WTC फाइनल में पहुंचने के लिए SL को सपोर्ट करेगी Team India

Published - 27 Jul 2022, 11:20 AM

पाकिस्तान की हार से होगा भारत को बड़ा फायदा, WTC फाइनल में पहुंचने के लिए SL को सपोर्ट करेगी Team In...

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC 2021-23) में आपको काफी शानदार मैच देखने को मिले हैं और सभी टीमों के बीच मुकाबला इतना कड़ा है की हर सीरीज, हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव देखने को मिल जाता है. मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम एक-दूसरे के आमने सामने है. दोनों के बीच खेली जा रही सीरीज का पॉइंट्स टेबल पर बड़ा असर हो रहा है और अगर हम भारतीय टीम की स्थिति को देखें तो गाले में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी ज्यादा अहम होने वाला है.

श्रीलंका की जीत का इंडिया को होगा फायदा

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में चौथे दिन का खेल चल रहा है और इस मैच में अगर पाकिस्तान की पारी को देखें तो उनको चौथी पारी में 508 रन का बड़ा लक्ष्य प्राप्त करना है. रिपोर्ट लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम एक विकेट खोकर 89 रन बना चुका है. अगर मैच की हार और जीत को देखा जाए, तो टीम इंडिया के WTC 2021-23 में फायदा तब होगा जब श्रीलंका जीत जाये.

अगर श्रीलंका की टीम यह टेस्ट मैच जीत जाती है, तो भारत तो चौथे स्थान पर ही काबिज़ रहेगा लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम WTC 2021-23 पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान से सीधे पांचवें स्थान पर खिसक जाएगी. जीत के साथ ही श्रीलंका नंबर तीन पर पहुंच जाएगी. श्रीलंका की जीत से भविष्य में टीम इंडिया को फायदा ये होगा कि अगर भारत के एक या दो मैच ड्रॉ भी रहता तो भी ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC 2021-23) में टीमों की स्थिति

WTC 2021-23

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) की अंक तालिका की बात करें, तो साउथ अफ्रीका की टीम 71.43 फीसदी पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर 70 % पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम है. इसके बाद नंबर तीन पर अभी के लिए 58.33% पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान की टीम काबिज़ है, जो बहुत ही थोड़े से पॉइंट्स के अंतर से इंडिया से ऊपर है .

India Test Team

इंडियन टीम इस पॉइंट्स टेबल पर 52.08% प्वॉइंट्स के साथ नंबर चार पर काबिज है. वेस्टइंडीज़ की टीम 50% पॉइंट्स के साथ नंबर पांच पर नज़र आती है. श्रीलंका 48.15% प्वॉइंट्स के साथ नंबर छह पर है और टेस्ट में जीत के बाद यह नंबर तीन पर जा सकती है. बॉटम तीन टीमों की बात करें तो नंबर सात पर इंग्लैंड, नंबर आठ पर न्यूज़ीलैंड और नंबर नौ पर बांग्लादेश की टीम है, इसलिए इन टीमों की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है.

Tagged:

team india SL vs PAK WTC 2021-23