भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस देश में आयोजित होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच, ICC ने वेन्यू और तारीख का किया ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इंग्लैंड या भारत नहीं बल्कि इस देश में आयोजित होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच, ICC ने वेन्यू और तारीख का किया ऐलान

WTC 2021-2023 Final: वनडे और टी 20 फॉर्मेट के आने के बाद टेस्ट क्रिकेट का रोमांच कम हो गया था जिसके बाद ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है. ICC की इस पहल ने टेस्ट के रोमांच को नहीं सिर्फ बरकरार रखा है बल्कि बढ़ा दिया है और टेस्ट खेलने वाली सभी टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए अब पहले से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से ले रही हैं. ताजा खबर ये है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 ( WTC 2021-2023 Final) के फाइनल मुकाबले के वेन्यू और तारीखों का ऐलान हो गया है.

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

The Oval - Wikipedia

रिपोर्टों के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 ( WTC 2021-2023 Final) का फाइनल लंदन के 'द ओवल क्रिकेट ग्राउंड' में 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा. यहां ये बात गौर करने वाली है कि फाइनल के लिए अभी सिर्फ एक ही टीम क्वालिफाई कर पाई है जो ऑस्ट्रेलिया है. फाइनल में दूसरी टीम कौन सी होगी इसकी तस्वीर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद ही साफ हो जाएगी.

भारत है इस साल इस टॉफी की दावेदार

India vs South Africa: India's Test Squad vs South Africa (Predicted)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2021-2023 Final) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया तो अपनी जगह पक्की कर चुकी है लेकिन दूसरी टीम के रुप में इंडिया तगड़ी दावेदार है लेकिन उसके लिए इंडिया 4 टेस्ट मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. इंडिया की जीत का अंतर 2-0 या फिर 3-1 होना चाहिए तभी इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है. अगर इंडिया ये सीरीज नहीं जीत पाती तो फिर इंग्लैंड या फिर साउथ अफ्रीका के पास फाइनल में जाने का मौका रहेगा.

पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता थी न्यूजीलैंड

New Zealand win World Test Championship after last-day drama against India | World Test Championship | The Guardian

अगर इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2021-2023 Final) के फाइनल में जगह बनाती है तो ये लगातार दूसरा मौका होगा जब इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. पिछली बार इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 18 से 23 जून 2021 के बीच इंग्लैंड के साउथंप्टन में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंडिया को 8 विकेट से हराकर पहले टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले इंडिया को बैटिंग दी थी. इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाकर 32 रन की लीड ली थी. दूसरी पारी में इंडिया मात्र 170 पर आउट हो गई. जीत के लिए जरुरी 140 रन न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर बना लिए. मैच में 7 विकेट और 21 रन बनाने वाले काइल जैमिसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

ये भी पढे़ं- “मैं उसे एक जोर का चांटा मारूंगा”, टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी पर फूटा कपिल देव का गुस्सा, बयान देते वक्त खो बैठे आपा

icc WTC Final WTC Final 2023