भारत को लगा करारा झटका, चोटिल हुआ स्टार भारतीय खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय

Published - 16 Jul 2018, 04:07 PM

खिलाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट मैच से सन्यास लेने के बाद, भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली रिधिमान साहा को । लेकिन अब भारत की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही है। भारीतय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद अब साहा का खेलना भी मुश्किल लग रहा है।

आईपीएल के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि चार से पांच हफ्तों में वह खेलने लायक हो जाएंगे। लेकिन ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अभी साहा पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए है।

Record made in a single day in test match, India creates history
Indian express

आपको बता दे की 25 जुलाई से इंग्लैंड के चैम्सफोर्ड में भारत चार दिन का टेस्ट मैच खेलेगा। यह मुकाबला प्रैक्टिस मैच के तौर पर भारत एसेक्स के विरुद्ध खेलेगा। दिक्कत की बात यह है कि मुकाबले के लिए भी शाह ठीक नहीं हो पाए है। इस बात को ले टीम मैनेजमेंट बहुत गंभीर है कि सीनियर भारतीय टीम से खेलने के पूर्व सभी खिलाड़ी इंग्लीश हालातों से वाकिफ हो। इसलिए इंडिया-ए की तरफ से कुछ ऊपरी क्रम के बल्लेबाज खेलते दिखेंगे।

टेस्ट श्रृंखला में साहा का खेलना मुश्किल है, आईपीएल के दौरान लगी थी चोट

क्रिकेट नेक्स्ट से बात चित के दौरान रिधिमान साहा के चोट की जानकारी रखे इंसान ने बताया कि

"चोट के सही होने के साथ यह भी जरुरी है कि खिलाड़ी इंग्लैंड के हालातों से वाकिफ हो। 1 अगस्त से भारत के मुकाबले से पूर्व साहा के लिए इन चीजों को पूरा करना मुश्किल है। यह साफ तौर पर बता दिया गया है कि साहा का पहले टेस्ट से पूर्व फिट होना नामुमकिन है।"

उन्होंने यह भी कहा की साहा अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे है, लेकिन अंगूठे पर सॉफ्ट प्लास्टर की वजह से बल्ला पकड़ना और कीपिंग करना मुश्किल है। मौजूदा टीम मैनजमेंट इस बात पर भी ध्यान दे रही है कि पिछले कई दिनों से साहा क्रिकेट के हर फॉर्मेट से दूर है। भारतीय टीम के साथ पहले से ही कुछ टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मौजूद है और वह इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध प्रैक्टिस टेस्ट में खेलते भी दिख सकते है। साहा के लिए एसेक्स से होने वाले प्रैक्टिस टेस्ट तक भी फिट होना मुश्किल है।

Pic credit: Getty images

अपनी बात को आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि

"ऐसे में अच्छा यहीं है कि साहा की जगह टीम में कार्तिक मौका दिया जाए। क्यूंकि वह इंग्लैंड में मौजूद है और वहां इंग्लैंड के मैदानों से रूबरू भी हो रहे है। इसके अलावा वहीं है जिन्हे साहा जगह अफगानिस्तान के विरुद्ध मौका दिया गया था।"

जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी, हालही पास किया है यो-यो टेस्ट

Unfit Shami to miss Afghanistan Test, Saini named replacement
Deccanchronicle

सेलेक्टर्स टेस्ट टीम की घोषना एकदिवसीय श्रृंखला के बाद ही करेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि टीम का एलान प्रैक्टिस टेस्ट के बाद हो। मजे की बात यह है की हालही मोहम्मद शमी ने यो-यो टेस्ट पास किया है। इस फिट तेज गेंदबाज को सेलेक्टर्स बुमराह की जगह इंग्लैंड दौरे पर बुला सकते है।

Tagged:

dinesh kartik mohammad shami india tour of england india vs england test series