GT vs LSG: 7 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने अपने बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन किया। गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए उन्होंने जमकर रन बटोरे। साहा ने जहां अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया तो वहीं फील्डिंग के दौरान भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल,उनके साथ ऐसा मजेदार वाकया हुआ कि टीम के साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आइए जानते हैं कि क्या है ये माजरा....
ऋद्धिमाना साहा का मजाक उड़ाते दिखे हार्दिक-शमी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51वां मुकाबला खेला गया। जहां गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। इस मैच में मेजबान टीम की बल्लेबाज़ी बेहद ही शानदार नजर आई। शुभमं गिल और ऋद्धिमान साहा ने विस्फोटक पारी खेल दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। वहीं, गुजरात की पारी खत्म हो जाने के बाद भी साहा फैंस समेत खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए दिखे।
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि टाइटंस की टीम जब फील्डिंग के लिए आई तो रिद्धिमान उल्टा पहनकर मैदान पर उतरे। क्योंकि इससे पहले वह फील्डिंग करने के लिए नहीं आने वाले थे, लेकिन अंपायर के मना करने पर गुजरात को उनका विकल्प नहीं दिया गया। ऐसे में उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर आना पड़ा। लेकिन इसी दौरान वह उल्टी पैंट पहनकर आ गए। जिस पर तुरंत हार्दिक पांड्या-मोहम्मद शमी का ध्यान गया और वे ठहाके हुए नजर आए। वहीं, क्विंटन डी कॉक भी खुद को नहीं रोक सके और हंसने लगे।
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
गुजरात टाइटंस ने खड़ा किया विशाल स्कोर
टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जिसके बाद गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस बीच ऋद्धिमान साहा 81 रन और हार्दिक पांड्या 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरी ओर शुभमन गिल ने 94 रन और डेविड मिलर ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली। गिल भले ही शतक जड़ने से चुक गए लेकिन उन्होंने इस पारी से दर्शकों पर खास प्रभाव डाला।
यहां देखिए वीडियो:
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 7, 2023