Rahul Dravid: टीम इंडिया में हर साल कई नए खिलाड़ी अपनी जगह को सुनिश्चित करते हैं और टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक खेलते हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो चंद मैच खेलने के बाद टीम से गायब हो जाते हैं. आज के लेख मे हम बात करने जा रहे हैं एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ की, जिसने टीम इंडिया के लिए 10 सालों तक अहम भूमिका निभाई, लेकिन राहुल द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को कुछ मैच फ्लॉप होने के बाद टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया. अब इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपना जलवा बिखेरा है.
Rahul Dravid ने कर दिया था नज़रअंदाज़
रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज़ 5 जनवरी से हो चुका है, जिसमें एक साथ कई मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)ने भी त्रिपुरा की ओर से हिस्सा लिया और शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने 154 गेंदों क सामना करते हुए 97 रन की बेहतरीन पारी खेली, इस दौरान विकेटकीपर के बल्ले से 14 चौके भी देखने को मिले. साल 2022 की शुरुआत में राहुल द्रविड़ और साहा के बीच एक विवाद भी हुआ था, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोच राहुल ने साहा को टेस्ट टीम में लेने से साफ तौर पर मना कर दिया था.
टीम इंडिया के लिए कैसा रहा हालिया प्रदर्शन ?
टीम इंडिया के लिए साहा ने आखिरी टेस्ट सीरीज़ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा था. उन्होंने अपने पहले मैच में कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में 1 रन जबकि, दूसरी पारी में 61 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 27 रन, जबकि दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे. इस सीरीज़ के बाद से वे अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं.
अब तक ऐसा रहा है करियर
भारत के लिए साहा ने अब तक 40 टेस्ट मुकबले में प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 29.41 की औसत के साथ 1353 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक अपने नाम किया है.वहीं 9 वनडे मैच में उन्होंने 13.66 की औसत के साथ 41 रनों को अपने नाम किया है. भारत के लिए साहा ने लगभग 10 सालों तक अपना योगदान निभाया है, लेकिन वे फिलहाल वापसी की राह तक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी