Wriddhiman Saha: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 62वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानी 15 मई को खेला गया. जिसमें टाइटंस ने सीएसके पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. सीएसके ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात को 134 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए जीटी ने 19.1 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना दिए. वहीं गुजरात के लिए इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha), जो अर्धशतक जड़ के अंत तक नाबाद रहे. वहीं उन्होंने इस खास प्रदर्शन के बाद टीम को लेकर बड़ी बात कही है.
Wriddhiman Saha ने टीम को दिया अपनी सफलता का श्रेय
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का पिछला समय बिलकुल अच्छा नहीं बीता है. वह भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे. लेकिन श्रीलंका सीरीज़ के दौरान उन्हें टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था. वहीं इससे पहले इन्हें आईपीएल में भी खुद को साबित करने के इतने मौके नहीं मिले थे. वहीं अब गुजरात टाइटंस की टीम में साहा को आपार सफलता मिली है. जिस पर इन्होनें टीम के हेड कोच और अन्य सदस्यों को लेकर बड़ा बयान दिया है. साहा ने कहा,
"मैं अब 15 साल से खेल रहा हूं, लेकिन आशीष भाई (नेहरा) और बाकी सभी के साथ यह सेटअप वास्तव में बहुत ज़बरदस्त है. शुरू में मुझे मौके नहीं मिले, लेकिन मैं प्रैक्टिस के दौरान खुद पर काम करता रहा और जब मुझे मौका मिला, तो मैंने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। आज हम सिर्फ 133-134 रनों का पीछा कर रहे थे, मेरी ताकत पावरप्ले में खेलने की रही है, शुरुआती ओवर में रिस्क लेने के बाद हमें बस रन-अ-बॉल की जरूरत थी, इसलिए हमें चांस लेने की आवयशकता नहीं थी. मैं अपनी बाउंड्री लगाने के लिए बस खराब गेंदों का इंतजार करता रहा."
"मैं पावरप्ले में खुद को एक आक्रामक खिलाड़ी के रूप में देखता हूं"
रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 67 रनों की ज़बरदस्त पारी खेलने के बाद खुद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह खुद को एक आक्रामक खिलाड़ी के रूप में देखते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि गुजरात टाइटंस किसी खिलाड़ी पर दबाव नहीं बनाती इसलिए वह सभ खुलकर खेलते हैं.
"पिच थोड़ी धीमी थी. बॉल टर्न कर रही थी, इसलिए शुरू में मैं तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने मौके लेना चाहता था और उसके बाद बमने सिर्फ स्ट्राइक रोटेट की और साझेदारी बनाई. मैं पावरप्ले में खुद को एक आक्रामक खिलाड़ी के रूप में देखता हूं. मेरी ताकत स्वीप खेलने और बाहर निकलकर हिट करने में रही है, इसलिए मैं यही कर रहा हूं. टीम यहां किसी व्यक्ति पर दबाव नहीं बनाती इसलिए हम सभी खुलकर खेलते हैं."