Wriddhiman Saha को CAB मने सौंपी NOC, अब इस टीम से जुड़कर बनेंगे कप्तान और मेंटॉर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
FULL LIST: टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 26 खिलाड़ी शामिल, रहाणे-पुजारा समेत इन खिलाड़ियों का हुआ डिमोशन

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) पिछले कुछ समय से सुर्खियों बने हुए हैं। साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ डोमेस्टिक सीरीज से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने सिलेक्टर्स को लेकर कई खुलासा किए। इसके तुरंत बाद उन्होंने जाने माने पत्रकार बोरिया मजूमदार पर खुदको धमकी देने का आरोप लगाया। फिर उन्होंने बंगाल क्रिकेट टीम छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद अब हाल ही में साहा को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) से एनओसी मिल गया है।

Wriddhiman Saha को CAB ने ठमाया एनओसी

Wriddhiman Saha

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) के साथ रिश्ते सही न होने की वजह से ऋद्धिमान साहा ने बंगाल क्रिकेट टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया था। जिसके बाद अब खबरे आ रही है कि ऋद्धिमान साहा को कैब से एनओसी मिल गया है, जिसका मतलब ये है कि वह किसी भी और राज्य से क्रिकेट खेल सकते हैं।

Wriddhiman Saha को CAB ने दी शुभकामनाएं

Wriddhiman Saha

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए ऋद्धिमान साहा को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए इस बात की जानकारी दी है कि ऋद्धिमान साहा कैब में आए और अध्यक्ष अविषेक डालमिया को एक आवेदन में एसोसिएशन से एनओसी मांगा था।

''ऋद्धिमान साहा ने कैब से संपर्क किया था और अध्यक्ष अविषेक डालमिया को एक आवेदन में एसोसिएशन से NOC लैटर मांगा था। कैब ने साहा के अनुरोध पर मान लिया और उन्हें दूसरे राज्य के लिए खेलने के लिए एनओसी प्रदान की।"

Wriddhiman Saha बनेंगे त्रिपुरा क्रिकेट टीम के कप्तान और मेंटॉर

Wriddhiman Saha

रिपोर्ट्स के मुताबिक बात की जाए तो, टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा त्रिपुरा क्रिकेट टीम की ओर से क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्हें त्रिपुरा टीम का कैप्टन और मेंटॉर नयुक्त किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि त्रिपुरा के अलावा गुजरात और अन्य राज्यों की टीम भी ऋद्धिमान को अपने साथ अपने खेमे में शामिल करना चाहती है।

bcci team india indian cricket team Wriddhiman Saha