वीडियो : 91.6वें ओवर में रिद्धिमान साहा ने की एक ऐसी बड़ी गलती, जिसका परिणाम टीम इंडिया को मैच ड्रा कर चुकाना पड़ा

Published - 06 Dec 2017, 10:48 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच आज 6 दिसंबर बुधवार को तीसरे टेस्ट मैच के पांचवे व अंतिम दिन का खेल खेला गया.

मैच के पांचवे दिन श्रीलंकाई टीम की पारी के 92वें ओवर में भारतीय टीम के विकेटकीपर वृद्धिमान साहा से एक बहुत बड़ी गलती हो गई है.

साहा ने छोड़ी आसान स्टंपिंग

wriddhiman saha

भारतीय टीम मैच के पांचवे दिन विकेटों के लिए तरसती हुई नजर आ रही थी और भारतीय टीम के इस जख्म पर नमक तब लग गया जब भारतीय टीम के विकेटकीपर वृद्धिमान साहा ने श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवैला की एक बहुत ही आसान स्टंपिंग छोड़ दी

ऐसा रहा मामला

दरअसल हुआ यु, कि श्रीलंका की पारी का 92वां ओवर भारतीय टीम के स्पिनर रविन्द्र जडेजा ला रहे थे और स्ट्राइक पर श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवैला थे.

जडेजा की इस ओवर की छठी गेंद को निरोशन डिकवैला क्रीज से आगे निकल कर खेलना चाह रहे थे, लेकिन वह इस गेंद को समझ नहीं पाये और यह गेंद विकेट से टिप खाने के बाद स्टंप के पीछे चली गई, लेकिन इस गेंद को भारतीय टीम के विकेटकीपर वृद्धिमान साहा पकड़ नहीं पाये और उनके हाथ से एक बहुत ही आसान स्टंपिंग का मौका मिस हो गया.

धोनी की आई याद

ms dhoni

साहा की इस बहुत ही आसान स्टंपिंग छोड़ने के बाद टेस्ट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की याद आ गई, शायद अगर धोनी को यह स्टंपिंग करने का चांस मिला होता, तो निश्चित ही वह इस मौके से नहीं चुकते. धोनी अपनी बिजली की रफ़्तार से स्टंपिंग करने के लिए जाने जाते है.

यहाँ देखे घटना का वीडियो

https://twitter.com/ashusingh0218/status/938351159965769728

आप इस वीडियो से देख सकते है, कि कैसे भारतीय टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने एक आसान सी स्टंपिंग छोड़ी जो भारतीय टीम के लिए काफी महंगी साबित हुई.

साहा की गलती से मैच हुआ ड्रा

भारतीय टीम को मैच के पांचवे दिन 7 विकेट की दरकरार थी, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने मैच के पांचवे दिन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे है और मैच को ड्रा करा दिया है.