BCCI को भी Wriddhiman Saha नहीं बताएंगे धमकी देने वाले पत्रकार का नाम, जानिए क्या है वजह

Published - 22 Feb 2022, 06:03 AM

Wriddhiman Saha

भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋधिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने उस पत्रकार के भेजे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर सभी को चौका कर रख दिया. जिसने उनपर इंटरव्यू के लिए दबाव डाला था और उनके साथ अभद्रता से पेश आया था. हालांकि उन्होंने उस पत्रकार का नाम नहीं बताया है. और, आगे भी इसे ना बताने का फैसला किया है. हालांकि मीडिया में आ रही रिपोर्ट को मानी जाए तो बीसीसीआई (BCCI) ने अब इस पूरे मामले पर जांच की तैयारी कर ली है. ऐसे में ये मामला और भी उछल सकता है.

बीसीसीआई करेगी पुरे मामले की जांच

Wriddhiman Saha

सोमवार को छपी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये बात सामने आई थी कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड साहा (Wriddhiman Saha) से उस पत्रकार का नाम पूछ सकती है, जिसने उन्हें वो व्हाट्सएप मैसेज भेजकर इंटरव्यू की मांग की थी.लेकिन साहा (Wriddhiman Saha) ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए इंटरव्यू में उसका नाम बताने से साफ़ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा,

BCCI ने अब तक मुझसे बात नहीं की है. अगर वो मुझसे नाम बताने को कहेंगे तो मैं कहूंगा कि मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना या उसे नीचा दिखाना नहीं है. यही वजह है कि मैंने ट्वीट में नाम नहीं लिया. मुझे मेरे माता पिता ने ये सीख नहीं दी है. मेरे ट्वीट का मुख्य मकसद बस इतना बताना था कि मीडिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस तरह का काम करते हैं.

ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर कर मचाया था तहलका

Wriddhiman Saha

यह मामला तब शुरू हुआ, जब ऋधिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली (IND vs SL) टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. उसके बाद उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के ऊपर कई बड़े आरोप लगाए हैं.

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने विवादों में घिरने के बाद उस पत्रकार के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो उन पर इंटरव्यू के लिए दबाव डाल रहा था. और, रिप्लाई नहीं करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

Tagged:

team india bcci IND vs SL Rahul Dravid Wriddhiman Saha saurav ganguly