VIDEO: फाफ डु प्लेसिस के रॉकेट थ्रो ने साहा को दिखाया पवेलियन का रास्ता, एक ही झटके में हवा हुआ कॉन्फिडेंस

Published - 19 May 2022, 03:46 PM

Faf du Plessis runs out Widdhiman Saha- VIDEO

IPL 2020 के 67वें मैच में आरसीबी के खिलाफ टाइटन्स की ओर से पारी की शुरूआत करने उतरे रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बल्ले से जबरदस्त शुरूआत की. पिछले कुछ मैचों में उन्होंने अपनी विस्फोटक पारियों से काफी ज्यादा प्रभावित किया है और लगातार गुजरात टाइटन्स के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेल रहे हैं.

पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने जीटी को जीत दिलाई थी. लेकिन, आज आरसीबी के खिलाफ रिद्धिमान साहा 31 रन की पारी खेलकर फाफ थ्रो गेंद से नहीं बच पाए और विकेट गंवा बैठे.

हार्दिक की कॉल मिस कर गए साहा, फाफ के डायरेक्ट थ्रो का हुए शिकार

 Wriddhiman Saha Run Out vs RCB
PC- Twitter

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पहले ओपनर शुभमन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यू वेड एलबीडब्यू होकर पवेलियन लौटे. हालांकि वो अपने आउट होने के तरीके और थर्ड अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिखाई दिए. 2 झटके लगने के बाद एक छोर से रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) पारी को संभाले हुए थे.

लेकिन, 9वें ओवर में उन्हें रनआउट होकर डगआउट लौटना पड़ा. 9वें ओवर की स्पेल हर्षल पटेल फेंक रहे थे. इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या और साहा के बीच तालमेल की स्पष्ट कमी दिखाई दी और मिडऑफ से फाफ के तूफानी थ्रो ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हर्षल की तीसरी गेंद को एक्स्ट्रा कवर और मिडऑफ के बीच खेलते ही सिंगल के दौड़ पड़े थे.

इस दौरान Wriddhiman Saha की गलती ये थी कि वो गेंद को देखते रह गए. इसी का फायदा उठाते हुए फाफ डु प्लेसिस ने डायरेक्ट थ्रो मारी और उनके स्ट्राइक पर पहुंचने से पहले ही गेंद स्टंप्स पर लग चुकी थी. हार्दिक की इस कॉल को साहा पूरी तरह से मिस कर गए थे और इस तरह आरसीबी को सेट बल्लेबाज का विकेट मिला. वहीं रिद्धि सिर्फ 31रन बनाकर खुद से निराश होकर पवेलियन लौटे.

यहां देखें Wriddhiman Saha के विकेट का वीडियो

Tagged:

IPL 2022 Faf Du Plessis Wriddhiman Saha RCB vs GT 67 IPL 2022 Match