"जिनको सभी ने छोड़ दिया था उन पर हार्दिक ने भरोसा किया", Wriddhiman Saha हुए कप्तान हार्दिक के मुरीद

author-image
Mohit Kumar
New Update
Wriddhiman Saha And Hardik Pandya IPL 2022

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने की गाथा को सालों तक याद रखा जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या से लेकर ज्यादातर खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं जताया जा सकता था। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का नाम भी शामिल है।

गुजरात ने जब साहा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया तो सभी ने उनका मजाक उड़ाया, लेकिन अपने बल्ले के दम पर उन्होंने तमाम आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। हाल ही में ऋद्धिमान ने आईपीएल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के राज पर से पर्दा हटाया है।

Wriddhiman Saha ने हार्दिक पाण्ड्या को दिया सफलता का श्रेय

IPL 2022: Hardik Pandya reveals why Wriddhiman Saha did not keep wickets in Gujarat Titans vs Royal Challengers Bangalore game | Cricket News | Zee News

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में विवादों से घिरे हुए थे। पहले तो उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी और एक स्पोर्ट्स जगत के पत्रकार के साथ उनके विवाद ने भी काफी तूल पकड़ा था।

उसके बाद CAB के साथ मतभेद भी साहा के लिए परेशानी का सबब बन गए थे। लेकिन इस सबके बावजूद साहा ने अपने ऊपर भरोसा नहीं खोया और गुजरात टाइटंस में उनके कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने उनका साथ नहीं छोड़ा। अब आईपीएल 2022 में अपनी सफलता का श्रेय हार्दिक को देते हुए ऋद्धिमान साहा से कहा,

हार्दिक ने उन सब खिलाड़ियों पर भरोसा किया, जिनको अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने छोड़ दिया था। जिन पर किसी ने भी भरोसा नहीं जताया था उनके ऊपर भरोसा किया। मैं मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था, पहले दिन मुझे किसी ने नहीं खरीदा था। मुझे शुरुआत में मौके भी नहीं मिले, तब हार्दिक मेरे पास आए और बोला आपको सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी लेनी होगी जिससे मुझे कॉन्फिडेंस मिला।

आईपीएल 2022 में Wriddhiman Saha का प्रदर्शन

GT vs RR: Wriddhiman Saha Confirms Availability For Qualifier 1 Match

गौरतलब है कि ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को शुरुआत के मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था। लेकिन मैथ्यू वेड के फ्लॉप होने के बाद कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने ऋद्धिमान साहा को सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया था। इसके बाद साहा ने आईपीएल 2022 में रनों का अंबार लगा दिया, उन्होंने 11 मैचों में 317 रन बनाए थे।

Wriddhiman Saha Wriddhiman Saha latest news