ऋद्धिमान साहा ने तोड़ी चुप्पी, एमएस धोनी पर लगाए गंभीर आरोप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Wriddhiman Saha

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman saha) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ। फिर पत्रकार द्वारा धमकी दिए जाने के बाद से साहा काफी में बने हुए हैं। इस बीच ऋद्धिमान साहा का एमएस धोनी पर दिया एक पुराना बयान चर्चा में आ गया है। उन्होंने अपने इस बयान में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी पर निशाना साधा था।

धोनी के होते हुए नहीं मिले ज्यादा मौके

Wriddhiman Saha

ऋद्धिमान साहा (wriddhiman saha) को एमएस धोनी (MS Dhoni) की मौजदूगी में उन्हें भारतीय टीम में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. एक मायने में कहा जा सकता है कि साहा को विकेटकीपर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा. क्योंकि धोनी के होते हुए किसी भी विकेटकीपर ने स्थाई रूप से जगह नहीं बनाई. जिसका शिकार साहा को भी होना पड़ा. साहा ने कहा था कि,

 "उस समय जितने भी मैच खेले, वे सभी तभी खेले, जब माही भाई चोटिल हो गए थे. 2012 में निलंबन के कारण मुझे दूसरा टेस्‍ट खेलने का मौका मिला. मुझे केवल एक कवर के रूप में ही मौके मिले. साहा ने 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर अपना तीसरा टेस्‍ट मैच उस समय खेला, जब धोनी को चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था. हालांकि किसी को नहीं पता था कि यह धोनी की आखिरी सीरीज होगी. मेलबर्न टेस्‍ट के बाद धोनी ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था"

टीम से चल रहे हैं बाहर Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha

ऋद्धिमान साहा (wriddhiman saha) काफी लंबे समय से टीम में स्थाई जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अपने इस मकसद में सफल नहीं हो पाए हैं. उन्हें टीम में मौके मिले भी हैं। लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर का सास्ता दिखा दिया गया. हालांकि साहा ने स्पोर्ट्स्टार को दिए इंटरव्यू में राहुल द्रविड पर निशाना साधा था. राहुल द्रविड ने मुझे संन्यास लेने की सलाह दी थी. कुल मिलाकर साहा टीम में जगह ना मिलने से पुरानी बातों को लोगों के सामने रख रहे हैं.

ऋद्धिमान साहा (wriddhiman saha) ने 2010 में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्‍हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से कुछ मिनट ही पहले बताया गया था. वहीं साहा के करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 40 टेस्ट 9 वनडे मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं. साहा ने अबतक 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की 1353 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले. बतौर विकेटकीपर साहा ने टेस्ट में 92 कैच और 12 स्टंपिंग की हैं.

team india MS Dhoni Wriddhiman Saha