ऋद्धिमान साहा की अचानक चमकी किस्मत, WTC फाइनल में इस चोटिल खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट में मिली जगह

ऋद्धिमान साहा: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है. यह महामुकाबला 7 जून से लंदन में खेला जाएगा। लेकिन इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल हो गए। आईपीएल 2023 क्वॉलिफायर 2 के दौरान ईशान किशन की आंख में चोट लग गई थी, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में टीम इंडिया पर संकट मंडरा रहा है।

ऋद्धिमान साहा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है

ऋद्धिमान साहा की अचानक चमकी किस्मत, WTC फाइनल में इस चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट में मिली जगह, जल्द इंग्लैंड होंगे रवाना

हालांकि टीम इंडिया की इस परेशानी को टीम इंडिया का पुराना खिलाड़ी दूर कर सकता हैं. बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऋद्धिमान साहा हैं। साहा का बल्ला इस समय आईपीएल में अच्छा चल रहा है। साहा इस समय बल्ले के साथ-साथ विकेटकीपिंग से भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. साहा पहले ही भारतीय टीम के लिए टेस्ट खेल चुके हैं। ऐसे में अगर ईशान किशन की चोट गंभीर होती है तो फैंस ऋद्धिमान साहा को ईशान का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बता रहे हैं. अगर ईशान फिट नहीं होते हैं तो बीसीसीआई उनके लिए फिर से टीम इंडिया के दरवाजे खोल सकता है। हालांकि, यह टीम प्रबंधन द्वारा तय किया जाएगा।

राहुल के चोटिल होने के बाद किशन को टीम में शामिल किया गया

मालूम हो कि केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। लेकिन राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को पहली पसंद माना जा रहा था.

इस तरह लगी ईशान को चोट

ऋद्धिमान साहा की अचानक चमकी किस्मत, WTC फाइनल में इस चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट में मिली जगह, जल्द इंग्लैंड होंगे रवाना

आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान ईशान किशन को उनकी ही टीम के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने चोटिल कर दिया था। दरअसल, ओवर खत्म होने के बाद ईशान किशन और क्रिस जॉर्डन अपनी-अपनी फील्डिंग पोजिशन पर लौट रहे थे। तभी जॉर्डन और ईशान की जोरदार टक्कर हुई और जॉर्डन की कोहनी ईशान की आंखों पर लग गई. इस घटना के बाद ईशान मैच के बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं मुंबई की पारी के दौरान वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, WTC फाइनल से 10 दिन पहले चोटिल हुआ सबसे अहम खिलाड़ी, मैच से होगा बाहर