'क्या करें वो इतने जिद्दी हैं...' साहा पर बंगाल क्रिकेट कस सकती है शिकंजा? किसी भी राज्य के लिए खेलने की नहीं होगी अनुमति

author-image
Shilpi Sharma
New Update
If Saha is stubborn we have to give him NOC-CAB

Wriddhiman Saha: रिद्धिमान साहा और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मसला सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ता जा रहा है. हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में खेलने से साफ इनकार कर दिया. CAB के साथ हुई जुबानी नोकझोंक ने रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को इस कदर अंदर से तोड़ दिया है कि उन्होंने बीते लंबे सालों के टीम से रिश्ते को भी एक झटके में तोड़ने का फैसला कर लिया है. इसका संकेत उन्होंने अब व्हाट्सएप के जरिए दिया है.

साहा और CAB के बीच बेहद ज्यादा खराब हो चुके हैं रिश्ते

 Wriddhiman Saha left CAB Whatsapp group

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से रिद्धिमान साहा के रिश्ते तब और खराब हो गए जब अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस राज्य के लिए रणजी ट्रॉफी नॉकआउट मैचों के लिए खेलने से इनकार कर दिया. CAB सचिव अविषेक डालमिया ने बताया कि उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर से इस उम्मीद में संपर्क किया था कि वो अपने निर्णय पर एक बार फिर सोच-विचार करेंगे. लेकिन, आखिरकार उन्होंने इस तरह के किसी भी विषय में पुर्नविचार करने से मना कर दिया है.

इसी बीच रिपोर्ट के की माने तो रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच चीजें इस हद बिगड़ चुकी हैं कि अगर साहा और CAB के बीच के चल रही खिंचातनी को सुलझाया नहीं गया तो क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ी को NOC दे सकता है ताकि वो अपने घरेलू क्रिकेट करियर को कहीं और या किसी और टीम के साथ आगे बढ़ा ना सकें.

क्या करें वो अगर इतना जिद्दी है- CAB ऑफिशियल

If Saha is stubborn we have to give him NOC-CAB

द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) गुरुवार रात बंगाल के व्हाट्सएप ग्रुप से भी एक्सिट कर गए हैं. जो अब पूरी तरह बंगाल टीम के साथ साहा के 15 साल के लंबे रिश्ते के अंत का संकेत दे रहा है. उन्होंने साल 2007 में बंगाल के लिए डेब्यू किया था. इस टीम के लिए अब तक वो 122 फर्स्ट क्लास और 102 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं.

CAB के एक शीर्ष ऑफिशियल ने द इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में खुलासा करते हुए कहा,

'क्या करें? अगर वह इतने जिद्दी हैं. हमें उसे NOC देनी होगी. लेकिन, किसी को भी राज्य संघ को कुचलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह किसी भी व्यक्ति से बड़ा है.'

Wriddhiman Saha