Wriddhiman Saha को धमकाने वाले पत्रकार हैं बोरिया मजूमदार, खुद बताया पूरा मामला, साहा को भेजा मानहानि का नोटिस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
wriddhiman saha

Wriddhiman Saha: पिछले महीने से ही भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) सुर्खियों में हैं क्योंकि फरवरी में उन्होंने दावा किया था कि राहुल द्रविड़ ने उन्हे संन्यास के बारे में सोचन के लिए कहा था। फिर उसके कुछ दिनों बाद साहा ने बताया कि उन्होंने पत्रकार को इंटरव्यू देने से इंकार कर दिया था जिसके जवाब में उस पत्रकार ने साहा को कथित रूप से धमकी दी थी। इस मामले ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और अब साहा पत्रकार का नाम बता चुके हैं। इतना ही नहीं पत्रकार ने साहा पर मानहानि का दावा ठोकने की बात कही है।

पत्रकार ने Wriddhiman Saha पर लगे आरोप

wriddhiman saha

ऋद्धिमान साहा ने अपने पिछले बयान में कहा था कि अगर पत्रकार उनसे माफी नहीं मांगता है तो वह उसका नाम बीसीसीआई को बता देंगे। हाल ही में साहा ने बीसीसीआई की समिति के सामने अपनी चुप्पी तोड़ी और पत्रकार का नाम बता दिया है। जिसके बाद पत्रकार बोरिया मजूमदार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"एक कहानी के हमेशा दो पहलू होते हैं। ऋद्धिमान ने मेरे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ की है, जिससे मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है। मैंने बीसीसीआई से निष्पक्ष सुनवाई का अनुरोध किया है। मेरे वकील ऋद्धिमान साहा को मानहानि का नोटिस दे रहे हैं। सच्चाई की जीत होने दें।"

क्या है ऋद्धिमान जर्नलिस्ट कान्ट्रवर्सी?

पिछले महीने टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के कुछ घंटों बाद साहा ने ट्विटर पर पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर धमकी मिलने का आरोप लगाया था। साहा ने लिखा था,

'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है। "

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ था,

"मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे। यदि आप लोकतांत्रिक बनना चाहते हैं, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा। उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है। आपने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है। उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके। आपने कॉल नहीं किया। मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा।"

यहां देखें बोरिया मजूमदार का वीडियो

ऋद्धिमान साहा द्वारा शेयर किए गए चैट को गलत ठहराते हुए बोरिया मजूमदार ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह खुद सामने आकर अपनी तरफ से पूरी कहानी बताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बोरिया ने कहा कि,

जब साहा को आईपीएल में नीलामी के दूसरे दिन गुजरात जायंट्स ने खरीदा, तो उन्होंने उनसे बात की थी और इंटरव्यू के लिए कहा था। मजूमदार के मुताबिक, साहा ने कहा था कि वह घर पहुंचकर रात 8 बजे इंटरव्यू के लिए तैयार रहेंगे और वह उन्हें जूम लिंक भेज दें। पत्रकार ने दावा किया कि जब उन्होंने साहा को कॉल किया, तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया और इंटरव्यू के लिए अपने वादे को पूरा नहीं किया। मजूमदार ने कहा कि वह साहा को लंबे समय से जानते हैं और इस कारण उन्होंने जवाब न मिलने पर नाराजगी जताई थी, लेकिन धमकाया नहीं था।

Wriddhiman Saha