ऋद्धिमान साहा को पत्रकार ने दी धमकी, खिलाड़ी ने खुद स्क्रीनशॉट शेयर करके दी जानकारी

Published - 20 Feb 2022, 06:32 AM

Wriddhiman Saha

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को एक पत्रकार ने धमकी दी है. दरअसल, ऋद्धिमान साहा को एक इंटरव्यू को लेकर परेशान किया जा रहा है. जिसका स्क्रीनशॉट खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है. वहीं दूसरी ओर साहा को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह नहीं है.

स्क्रीनशॉट शेयर कर बताई आपबीती

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने व्हाट्सअप का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें एक पत्रकार इंटरव्यू के लिए परेशान कर रहा है. स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक पत्रकार ने इंटरव्यू के लिए उनपर दबाव बनाया. साहा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें पत्रकार ऋद्धिमान साहा से कहता है,

‘ मेरे साथ इंटरव्यू करोगे. यह अच्छा होगा. उन्होंने (चयनकर्ता) सिर्फ एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है. आप 11 पत्रकार को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके. आपने कॉल नहीं किया. मैं कभी अब आपका इंटरव्यू नहीं लूंगा, और मैं इसे याद रखूंगा.’

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) खराब फिटनेस की वजह से पिछले कुछ समय से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. जिसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं शामिल किया गया है. इस सीरीज से केवल इनको ही बाहर नहीं बिठाया गया है, बल्कि तीन और सीनियर बल्लेबाजों पर गाज गिरी है. इनमें चेतेश्वर पुजारा (Chuteshwar Pujara), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के नाम शामिल हैं.

नेशनल सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन चेतन शर्मा ने इन सभी दिग्गजों को टीम में ना चुने जाने का ऐलान करते हुए कहा था कि सभी सीनियर्स को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया है. वहां अपनी फॉर्म तलाशने के बाद ये सभी खिलाड़ी देश की ओर से फिर खेल सकते हैं. वैसे चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं. जिसकी वजह से इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. साउथ अफ्रीका सीरीज में इन सीनियर्स को मौका दिया गया जिस पर ये पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए.

Tagged:

team india ajinkya rahane IND vs SL 2022 ishant sharma Wriddhiman Saha Chestashwar Pujara
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर