टीम इंडिया के बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) बंगाल टीम का साथ छोड़कर त्रिपुरा का दामन थाम सकते हैं। ऋद्धिमान साहा की बंगाल क्रिकेट संघ के साथ अनबन हो गई थी। रतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए ऋद्धिमान हाल में बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में खेलने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब खबरें आ रही है कि ऋद्धिमान साहा त्रिपुरा के साथ एक नए रोल में नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मजरा...
Wriddhiman Saha त्रिपुरा के साथ आ सकते हैं एक नए रोल में नजर
दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के साथ अनबन हो गई थी। साहा ने हाल में बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में खेलने से इनकार कर दिया था। इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि साहा ‘खिलाड़ी कम मार्गदर्शक’ की भूमिका के लिए त्रिपुरा के साथ जोड़ सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा,
‘‘वह त्रिपुरा के लिए ‘खिलाड़ी कम मेंटॉर’ की भूमिका निभाना चाहते हैं. वह त्रिपुरा में शीर्ष परिषद के कुछ सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। पहले उन्हें कैब से और फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनापत्ति पत्र हासिल करना होगा, तभी यह प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है।’’
Wriddhiman Saha ने बंगाल से तोड़ा 15 साल पुराना रिश्ता
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले साहा का कैब के साथ 15 साल पुराना रिश्ता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल बंगाल क्रिकेट संघ के एक पदाधिकारी ने साहा की कमिटमेंट पर सवाल उठाया था। इससे नराज होकर साहा ने बंगाल टीम से 15 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया था। 2007 में बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले साहा ने रिश्ता तोड़ने के बाद कहा कि 15 साल तक बंगाल के लिए खेलने के बाद यह फैसला लेने से वो बहुत दुखी था।