IND vs NZ 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपूर में चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 49 रनों की बढ़त लेने के बाद चौथे दिन दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman saha) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मिलकर टीम को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया. दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने साहा (Wriddhiman saha) की तारीफ करते हुए उन्हें टीम का 'आदर्श खिलाड़ी' बताया.
चोट से जूझते हुए टीम को मुश्किल से निकाला
बंगाल के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman saha) को राष्ट्रीय टीम के तरफ से खेलने का कुछ ख़ास मौके नहीं मिले है. हालाँकि उन्हें जब भी भारतीय टीम में मौका मिला है, उन्होंने समय-समय पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है. ऐसा ही कुछ कानपूर में न्यूजीलैंड के साथ चल रहे पहले टेस्ट मुकाबलें के दौरान भी मिला.
भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 51 रनों पर 5 विकेट गवांकर मुश्किल में फँस चुकी थी. साहा (Wriddhiman saha) ने मुश्किल हालात में आकर टीम के लिए बेहतरीन अर्धशतक जमाया. बल्लेबाजी के लिए आने से पहले वह गर्दन की जकड़न से परेशान थे, जिसके कारण वह तीसरे दिन कीपिंग नहीं कर सके थे. साहा ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली.
ये बदकिस्मती है कि उन्हें दूसरे नंबर के विकेटकीपर के तौर पर रहना पड़ रहा है
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने साहा (Wriddhiman saha) की तारीफ की और कहा,
उसकी गर्दन में जकड़न थी और यह जानते हुए कि वह एक आदर्श टीम खिलाड़ी है, वह वही करेगा जिसकी जरूरत है. वह टीम के लिये मुश्किल चीजें करेगा और उस समय टीम जिस स्थिति में थी, उसने बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली. ये बदकिस्मती है कि उन्हें दूसरे नंबर के विकेटकीपर के तौर पर रहना पड़ रहा है क्योंकि टीम के पास ऋषभ पंत के रूप में विशेष खिलाड़ी है, जो नंबर एक विकेटकीपर है.
ऋषभ पन्त की गैरमौजुदिगी में मिला है मौका
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh dhoni) का टेस्ट क्रिकेट में संन्यास की घोषणा के बाद पिछले साल तक साहा टीम के नंबर एक विकेटकीपर थे, लेकिन अब ये जगह युवा स्टार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिल गई है. पंत को इस सीरीज में आराम दिया गया है और यही कारण है कि साहा (Wriddhiman saha) को मौका मिला. इस बारे में बोलते हुए राठौड़ ने कहा,
दुर्भाग्य से हमारे पास बहुत ही विशेष खिलाड़ी ऋषभ है जो हमारे लिये नंबर एक विकेटकीपर है और उसने पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिये शानदार प्रदर्शन किया है.