कोच द्रविड ने दी संन्यास की सलाह, गांगुली ने दिया आश्वासन, टीम से बाहर होने के बाद रिद्धिमान साहा ने खोल दी सबकी पोल

Published - 20 Feb 2022, 02:02 PM

Virat Kohli के कप्तानी से हटते ही इन 4 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज! हो सकती है हमेशा का लिए छुट्टी!

Wriddhiman Saha: श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज और टेस्ट मैच का आगाज होने वाला है। IND vs SL पहला टेस्ट 4 मार्च से 8 मार्च तक मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में होगा। भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टेस्ट 12 मार्च से 16 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय अनुभवी विकेटकीपर Wriddhiman Saha को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. टीम से बाहर होने के बाद उन्‍होंने मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के साथ हुई बातचीत के बारे में खुलासा किया है।

द्रविड़ ने दी Wriddhiman Saha को संन्यास लेने की सलाह

Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha ने बताया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाली टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटायरमेंट के बारे में सोचने के लिए कहा था क्योंकि अब उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएग मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋद्धिमान साहा इसलिए रणजी ट्रॉफी से हट गए थे क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को बताया गया था उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा।"

Wriddhiman Saha ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, "टीम प्रबंधन ने मुझसे कहा था कि अब मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। मैं यह तब तक नहीं बता सकता था, जब तक मैं भारतीय टीम का हिस्सा था। यहां तक ​​कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी सुझाव दिया कि मैं संन्यास लेने के बारे में विचार करू।"

सौरव गांगुली ने दिया था आश्‍वासन

Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha ने पत्रकार से बात करते हुए बताया कि,

"जब मैंने पिछले नवंबर में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पेन किलर लेते हुए नाबाद 61 रन बनाए, तो दादा (सौरव गांगुली) ने मुझे व्हाट्सएप पर बधाई दी। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि जब तक वह बीसीसीआई के शीर्ष पद पर हैं, तब तक मुझे किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी चाहिए। बोर्ड अध्यक्ष की ओर से इस तरह के संदेश ने वास्तव में मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया। लेकिन मैं यह समझने में असफल रहा कि सब कुछ इतनी तेजी से क्यों बदल गया।"

Tagged:

team india bcci Rahul Dravid Wriddhiman Saha saurav ganguli
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर