आकाश चोपड़ा: आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ के हॉमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में केला गया। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
हालांकि, इस मैच से ज्यादा पूर्व क्रिकेटर और कोमेंटेटर आकाश चोपड़ा काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने रहे। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ज्ञानबाजी और भविष्यवाणी करते रहते है। इसी बीच लाईव मैच के दौरान उनकी एक भविष्यवाणी सच भी साबित हो गई है। जिसके बाद साहा आउट होकर पवेलियन लौटे। इसका अंदाजा आप इस वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते है।
आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी हुई सच साबित
आईपीएल का मजा फैंस फोन पर जियो सिनेमा पर ले रहे है। 22 अप्रैल को लखनऊ बनाम गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान जियो सिनेमा पर लाईव कोमेंट्री आकाश चोपड़ा प्रज्ञान ओझा कर रहे थे। इसी बीच 10 ओवर के आकाश चोपड़ा ने एक दम से भविष्यवाणी कर दी कि रिद्दिमान साहा इस ओवर में आउट हो जाएगा।
जैसा आकाश आकाश चोपड़ा ने बोला वैसे ही अगली गेंद पर बल्लेबाज कैच आउट हो गए। दरअसल, पारी का 11वां ओवर चल रहा था। लखनऊ की पिच पर शॉट खेलना मुश्किल साबित हो रहा था। हालांकि, इसको ध्यान में रखते हुए साहा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।
इसी बीच आकाश की एक भविष्यवाणी सच साबित हो घई। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्रुणाल पांड्या के ओवर की तीसरी गेंद पर साहा आउट होकर वापसी लौटे। उनके कैच को लपकने में नवीन उल-हक को एक लंबी दौड़ लगानी पड़ी और उन्होंने एक बेहतरीन कैच पकड़ा। आकाश की बात सच होने के साथ ही अन्य कोमेंटेटर उनके नाम के जमकर कसीदे पढ़ने लगे। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1649743258187333632?s=20
साहा ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की सलामी जोड़ी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल इस मैच में अच्छी पारी नहीं खेल सके और वह शून्य के स्कोर पर अपना विकेट खोकर कैच आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद साहा ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा। लेकिन, वह इस दौरान अपने अर्दशतक से महज तीन दूर रह गए। उन्होंने 37 गेंदो में 6 चौको की मदद से 47 रन की पारी खेली।