ऋद्धिमान साहा ने फिफ्टी के बाद लूटी महफ़िल, खास अंदाज में जश्न मनाकर जीता दिल, VIDEO हुआ वायरल
Published - 10 May 2023, 06:33 PM

रविवार को लखनऊ दुपर जायंट्स के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। गेंदबाज़ों की कुटाई करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। इसी बीच उन्होंने महज बीस गेंदों में आईपीएल 2023 का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। वहीं, पचास रन पूरे करने के बाद ऋद्धिमान काफ़ी खुश हुए और जश्न मनाते दिखे। वहीं, ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स भी झूमते नजर आए।
अर्धशतक के बाद ऋद्धिमान साहा ने मनाया जश्न
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला खेला गया। जहां क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए गत चैंपियन टीम को निमंत्रण दिया। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसी बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज़ साहा ने मौजूदा सत्र में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने महज 20 गेंदों में ही पचास रन पूरे कर लिए। जिसके बाद वह बल्ला उठाकर और साथी खिलाड़ी गिल को गले लगाकर अपनी फिफ्टी का जश्न मनाते नजर आए।
यहां देखें वीडियो -
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 7, 2023
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
ड्रेसिंग रूम में छाया खुशी का माहौल
मैदान पर रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने जहां इस अर्धशतक का सेलिब्रेशन किया तो वहीं ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स भी खुशी से झूमते नजर आए। उनके लिए सब ने जोर-जोर से तालियां भी बजाई। जिसके बाद इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी के साथ बताते हुए चले कि ऋद्धिमान के अलावा शुभमन गिल ने भी फिफ्टी बनाई। उन्होंने 29 गेंद पर अपने पचास रन पूरे किए। ये गिल का आईपीएल 2023 में तीसरा अर्धशतक है। इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई।
यहां देखिए वीडियो:
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 7, 2023