भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋधिमान साहा (Wriddhiman Saha) के ऊपर एक पत्रकार ने इंटरव्यू देने के लिए दबाव डाला था और उनके साथ अभद्रता से पेश आया था. जिसके बाद उन्होंने उसके भेजे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर कई सवाल उठाये थे. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनका पक्ष लेते हुए उन्हें उस पत्रकार के बारे में बताने के लिए कहा. लेकिन, साहा (Wriddhiman Saha) ने नाम बताने से इंकार कर दिया है. वही बीसीसीआई (BCCI) इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
पत्रकार ने न तो मुझसे संपर्क किया है और न ही माफी मांगी है
पत्रकार के द्वारा किये इस तरह के अपमान से ऋधिमान साहा (Wriddhiman Saha) काफी दुखी और आहत है. उनका कहना है कि, स्क्रीनशॉट शेयर करने के पीछे का मकसद बस लोगों को जागरूक करना था. बुधवार को जी मीडिया को दिए अपने ताजा इंटरव्यू में उन्हें बताया कि, संदेश भेजने वाले पत्रकार ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद माफी के बारे में उनसे अभी तक संपर्क नहीं किया है. उन्होंने कहा,
पत्रकार के संदेश से आहत हूं. इससे पहले न तो मैंने कभी किसी पत्रकार के साथ बुरा व्यवहार किया है और न ही उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है. लेकिन यह जरूरी था. मैं उसे बेनकाब करना चाहता था ताकि लोगों को पता चले कि पत्रकारिता की दुनिया में ऐसे लोग हैं. उक्त पत्रकार ने न तो मुझसे संपर्क किया है और न ही उन्होंने माफी मांगी है
माफ़ कर दूसरा मौका देना चाहते हैं साहा
साहा के स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद बीसीसीआई भी सकते में आई और उस पत्रकार पर कारवाई करने की तैयारी भी कर ली है. उइसके लिए उन्होंने उक्त पत्रकार के बारे में जानने के लिए लिए साहा (Wriddhiman Saha) से संपर्क भी किया. लेकिन, उन्होंने नाम बताने से मना कर दिया. इस बात को कबुलते हुए साहा ने अपने इंटरव्यू में कहा,
मेरे ट्वीट के बाद बीसीसीआई ने मुझसे ईमेल और फोन के जरिए संपर्क किया है. वे मामले की जांच कर रहे हैं. मैं उनका सहयोग करूंगा. मैं उनका नाम नहीं बता सकता हूँ क्योंकि यह मेरे सिद्धांतों के खिलाफ है. मुझे हमेशा लगता है कि मुझे किसी को दूसरा मौका देना चाहिए. यह दूसरा मौका है जो मैं उसे फिलहाल देना चाहता हूं.
टीम से बाहर करने पर शुरू हुआ पूरा मामला
यह सारा मामला श्रीलंका के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टेस्ट टीम में साहा (Wriddhiman Saha) को शामिल नहीं करने के बाद शुरू हुआ. दरअसल चयनकर्ता साहा की जगह युवा विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) को बैक-अप के तौर पर भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं. और उन्होंने साहा को बता भी दिया था कि, अब आगे उनके नाम के ऊपर विचार नहीं किया जाएगा.
(Wriddhiman Saha) का कहना था कि, इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के साथ उनकी कुछ अलग बात हुई थी. और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें बाद में कुछ और बाते बतायी. साहा ने टीम इंडिया के लिए कुल 40 टेस्ट में 1353 रन बनाए हैं. वही, आईपीएल की नीलामी में उन्हें इसबार गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया है.