ऋद्धिमान साहा को धमकी देने वाले पत्रकार का नाम आया सामने, BCCI करेगी कार्रवाई!

Published - 23 Feb 2022, 05:36 AM

ऋद्धिमान साहा

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. दरअसल, साहा ने 19 फरवरी को एक ट्वीट कर इस बात की सामने लाया कि एक पत्रकार ने कैसे उनको इंटरव्यू ना देने पर धमकी भरा मैसेज किया, साहा ने पत्रकार द्वारा किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डाला और अपनी तकलीफ जाहिर की थी. उसके बाद इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. वहीं अब इस पूरे मामले पर BCCI ने संज्ञान लेते हुए अपनी प्रकिक्रिया दी है.

खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने

विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने जिस स्क्रीनशॉट को शेयर किया, उसमें लिखा था ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे. यदि आप डेमोक्रेटिक बनना चाहते हैं, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा. उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. आपने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है, उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके. आपने कॉल नहीं किया. मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूगा.

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को एक पत्रकार द्वारा धमकाया जा रहा था. जैसा साहा ने अपने ट्वीट में किया था उसके बाद उस पत्रकार के नाम का खुलासा हो गया है. दैनिक भास्कर में छपि एक खबर के अनुसार जिस पत्रकार का नाम सामने आ रहा है, वह मीडिया जगत की जानी-मानी हस्ती हैं. क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा को धमकाए जाने के आरोप में वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) का नाम सामने आ रहा है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

इस मामले में BCCI लेगा एक्शन

arun-dhumal

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुआ पत्रकार पर कार्रवाही करने का प्लान बना लिया हैं. इस बात के सोशल मीडिया में मुद्दा बनने के बाद अब बीसीसीआइ भी इसके खिलाफ सख्त नजर आ रहा है. एक वेबसाइट से बात करते हुए बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल (Arun Dhumal) ने कहा कि हम इस मामले को लेकर गंभीर हैं और इसको लेकर बात कर रहे हैं.

देखिए सबसे पहले तो हमें यह पता करना होगा कि आखिर वो पत्रकार हैं कौन और जो मैसेज किया गया वो किस संदर्भ में था. लेकिन साहा की तरफ से अभी को लिखित में कोई शिकायत बोर्ड को नहीं दी गई हैं. साहा अगर उस पत्रकार नाम बोर्ड को बताएंगे तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

Tagged:

team india bcci Wriddhiman Saha Arun Dhumal Boria Majumdar
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर