बड़ी खबर: IPL 2024 से पहले गुजरात ने बदला अपना कोच, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
बड़ी खबर: IPL 2024 से पहले गुजरात ने बदला अपना कोच, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

IPL 2024: आईपीएल 2024 शुरू होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. इस सीजन की शुरुआत से पहले टीमों में बदलाव का दौर जारी है. इसी कड़ी में गुजरात ने अपनी टीम के कोचिंग पद में बदलाव किया है. उन्होंने यह जिम्मेदारी एक बड़े पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सौंपी है, जो (IPL 2024) आगामी सीजन में टीम के मुख्य कोच की भूमिका में नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

IPL 2024 से पहले गुजरात ने बदला अपना कप्तान

Michael Klinger

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन होगा. देश में WPL कि शुरुआत इसी महीने 22 फरवरी से शुरू होगी. इस सीजन की शुरुआत से पहले गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम की कोचिंग में बदलाव किया है.

फ्रेंचाइजी ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल क्लिंजर को गुजरात जायंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज राचेल हेन्स की जगह लेंगे. क्लिंगर अब गेंदबाजी कोच नुशीन अल खादीर और सलाहकार मिताली राज के साथ काम करेंगे.

WBBL में निभा चुके कोच कि भूमिका

Michael Klinger Named Gujarat Giants Head Coach Ahead Of WPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले खेले जाने वाले डब्लूपीएल दूसरे सीजन में गुजरात से जुडने वाले माइकल क्लिंजर कि नियुक्ति पर सलाहकार मिताली राज ने जानकारी देते हुए कहा कि माइकल क्लिंगर के टीम में शामिल होने से खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. माइकल एक महान बल्लेबाज रहे हैं.

उनके अनुभव का फायदा टीम के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा. बता दें कि सन्यास के बाद क्लिंगर ने 2019-20 सीज़न से शुरू होने वाले दो सीज़न के लिए बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के मुख्य कोच के रूप में कार्य किया. वह इस सीज़न में WBBL में सिडनी थंडर के सहायक कोच थे. सिडनी थंडर इस सीजन में चौथे स्थान पर है.

पिछले साल गुजरात जायंट्स ने सिर्फ 2 मैच जीते

गोरतलब हो पिछले साल गुजरात जाएंट्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. गुजरात जायंट्स को 8 में से 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टीम प्वाइंट टेबल में सबसे निचले 5वें स्थान पर थी.गुजरात ने इस साल WPL नीलामी में कई ऑलराउंडरों को अपने साथ जोड़ा है. उन्होंने चंडीगढ़ की ऑलराउंडर काश्वी गौतम के साथ फोबे लिचफील्ड और स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन ब्राइस को भी शामिल किया है. वेदा कृष्णमूर्ति की भी टीम में वापसी हुई है. इससे टीम को मध्यक्रम में उनके अनुभव का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: शिखर धवन पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, आखिरी 3 टेस्ट में दिया मौका, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Gujarat Giants IPL 2024 WPL 2024