WPL पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, UP से जीतकर भी RCB का हुआ तगड़ा नुकसान, अब इन 2 टीमों का फाइनल खेलना तय!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WPL Points Table में बड़ा उलटफेर, UP से जीतकर भी RCB का हुआ तगड़ा नुकसान, अब इन 2 टीमों का फाइनल खेलना तय!

WPL Points Table: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में अब तक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं। खिलाड़ियों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं, 4 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच हुई भिड़ंत ने इसमें और भी तड़का लगा दिया है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने लगातार दो हार के बाद शानदार वापसी की। इसी के साथ आरसीबी ने अंक तालिका (WPL Points Table) में अपनी हालत भी काफी सुधार ली है। 

WPL Points Table में RCB का खस्ता हाल 

publive-image

4 मार्च को यूपी वॉरियर्स को कड़ी शिकस्त देने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अंक तालिका (WPL Points Table) में अपनी हालत  सुधार नहीं पाई है। इस सीजन यूपी वॉरियर्स के खिलाफ स्मृति मांधना के टीम ने दूसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं, मैच पर कब्जा करने वाली आरसीबी टीम अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि यूपी वॉरियर्स को चौथे स्थान पर जाना पड़ा।

मैच अपने नाम करने के बावजूद आरसीबी अपना नेट रनरेट उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ा पाई है। बात की जाए अन्य टीमों की तो तीन जीत और शानदार नेट रन रेट के साथ मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स पहले पायदान पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर गतविजेता मुंबई इंडियंस है। अंक तालिका (WPL Points Table) में पांचवें स्थान पर गुजरात जायंट्स का कब्जा है, जो अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है।

टीम M W L अंक NRR
दिल्ली कैपिटल्स महिला 4 3 1 6 1.251
मुंबई इंडियंस महिला 4 3 1 6 0.402
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला 5 3 2 6 0.242
यूपी वॉरियर्स महिला 5 2 3 4 -0.073
गुजरात जायंट्स महिला 4 0 4 0 -1.804

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

RCB ने की धमाकेदार वापसी 

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। आरसीबी के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इस भिड़ंत को एकतरफा बना दिया। पहले स्मृति मांधना और एलिस पैरी की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला। इसके बाद गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी कर टारगेट को डिफ़ेंड किया। स्मृति मांधना और एलिस पैरी की तूफ़ानी पारी की मदद से बेंगलुरु ने 199 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में यूपी वॉरियर्स 8 विकेट खोकर 175 रन ही बना पाई और 23 रन से मुकाबला हार गई।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

smriti mandhana RCB vs UPW WPL 2024 WPL Points Table