WPL Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का 13वां मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (GGW vs RCBW) के बीच दिल्ली में खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. निर्धारित 20 ओवरों में गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 180 रन ही बना सकी और गुजरात ने इस मैच को 19 रनों से जीत लिया. इस मिली जीत के बाद GG की दौड़ से बाहर नहीं हुई है. गुजरात यहां से भी प्लेऑफ का सफर तय कर सकती है. आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स (WPL Points Table) टेबल का क्या हाल है!
WPL Points Table में गुजरात ने खोला जीत खाता
गुरूवार को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात की टीम ने अंतिम ओवर में 19 रनों से हरा दिया. इसी के साथ गुजरात टीम ने WPL 2024 में जीत का खोल लिया. आरसीबी को हराने के बाद डब्लूपीएल पॉइंट्ल टेवल (WPL Points Table) में गुजरात की टीम को 2 अंक मिल गए हैं. 5 मैचों में 4 हार और 1 मैच मिली जीत के बाद गुजरात जायंट्स की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर बनी हुई हैं.
प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार
डब्ल्यूपीएल 2024 में पांचवें मैच में गुजरात जायंट्स को पहली जीत नसीब हुई है. GG के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था. हार के बाद इस टीम का प्लेऑफ का सफर खत्म हो सकता था, लेकिन अभी भी इस जीत के बाद गुजरात के टॉप तीन में स्थान बनाने के चांस अभी भी जीवित है, लेकिन उसके लिए बेथ मूनी की कप्तानी में वाली गुजरात को अपने आगामी बचे हुए 3 मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी पड़ेगी. अगर यह टीम एक भी मैच हार जाती है तो मुश्किल में पड़ सकती है और अगर-मगर स्थिति में फंस जाएगी.
यह भी पढ़े: ‘इन्होंने नाक कटवा रखी है”, गुजरात जायंट्स ने RCB को करारी शिकस्त तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाई खिल्ली