WPL Points Table: रविवार को महिला प्रीमियर लीग 2024 का 17वां मैच खेला गया। टूर्नामेंट का समापन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 17 मार्च को मौजूदा सीजन का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले 15 मार्च को एलिमिनेटर मैच होगा। जहां गुजरात जायंट्स का अभियान समाप्त हो गया है, वहीं अन्य चार टीमों के बीच फाइनल और प्लेऑफ का टिकट पाने की दौड़ जारी है। इस बीच 10 मार्च को बैंगलोर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली ने प्लेऑफ़ की ओर एक और कदम बढ़ाया। आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद अंक तालिका (WPL Points Table) का समीकरण क्या कह रहा है?
WPL Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ़ में की जगह पक्की
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
RCB को 1 रन से मिली हार
मैच की बात करें तो जेमिमा रोड्रिग्स ने तूफानी पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए 181 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके आलवा एलिस कैप्सी, शेफाली वर्मा, मेग लेनिंग और मरीजान काप ने क्रमशः 48 रन, 23 रन, 29 रन और 12 रन का योगदान दिया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 180 रन बनाए, जिसके चलते टीम को एक रन से हार झेलनी पड़ी। ऋचा घोष ने तूफ़ानी पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी में बाजी मार ली।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू