इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) की तर्ज पर शुरु हो रही विमेन प्रिमियर लीग (WPL) की तैयारियां रफ्तार पकड़ चुकी हैं. जी हां...BCCI ने सबसे महंगी टी 20 लीग के रुप में सुर्खियां बटोर रही विमेन प्रिमियर लीग के पहले एडिशन के मैच कब खेले जाएंगे और उसके पहले खिलाड़ियों की निलामी कब होगी इससे जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है. WPL की पांचों फ्रेंचाइजियों को भेजे गए लेटर में BCCI ने खिलाड़ियों की निलामी की तारीख, मैच के आयोजन स्थल और शेड्यूल के बारे में पूरी जानकारी दी है. BCCI के इस स्टेप के बाद WPL का रोमांच अब धीरे धीरे बढ़ने लगा है.
13 फऱवरी को होगी निलामी
WPL की पांचो फ्रेंचाइजियों के भेजे इमेल में बीसीसीआई के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हेमांग अमीन ने बताया है कि पहले एडिशन के लिए निलामी 13 फरवरी को होगी. इसके साथ ही BCCI ने WPL की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. WPL का पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी 20 विश्व कप के ठीक एक सप्ताह बाद यानि 4 मार्च को शुरु होगा और 26 मार्च तक खेला जाएगा. इस दौरान कुल 22 मैच खेले जाएंगे. उद्घाटन सत्र में सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
निलामी के लिए 1500 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस सप्ताह के अंत में खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी. निलामी में अधिकतम 90 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकते हैं और एक टीम 15 से 18 खिलाड़ी खरीद सकती है. इनमें 7 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं जबकि प्लेइंग इलेवन में 5 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं जिसमें एक एसोसिएट देश का होगा.
सुर्खियों में रहा है WPL
IPL की तर्ज पर शुरु हो रही WPL चर्चे में है. IPL की तरह WPL वुमेंस के लिए ये सबसे महंगी टी 20 लीग साबित होने वाली है. रेवेन्यू के आधार पर ये दूसरे देशों में खेली जाने वाली पुरुषों की कई टी 20 लीग से महंगी है. BCCI ने WPL की मीडिया राइट को वायकॉम 951 करोड़ रुपये में 5 साल के लिए बेचा वहीं 5 टीमों की वेल्यू 4,669.99 करोड़ रुपये है. रिपोर्टों के मुताबिक WPL से BCCI को एक मैच से जितनी कमाई होगी उतनी कमाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पीएसएल के 3 मैच से होती है.
ये हैं पांच टीमें
जिन पांच टीमों के बीच पहले WPL खिताब के लिए टक्कर होने वाली है वे हैं अदानी स्पोर्ट्स लाइन की गुजरात जायंट्स, इंडिया विमेन प्राइवेट लिमिटेड की मुंबई इंडियंस विमेन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की आरसीबी विमेन, जेएस डब्ल्यू प्राइवेट लिमिटेड की दिल्ली कैपिटल्स विमेन और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की लखनऊ वॉरियर्स.
ये भी पढे़ं- जावेद मियांदाद के ‘भारत भाड़ में जाए’ वाले बयान पर वेंकटेश प्रसाद का पालटवार, पाकिस्तान को दिखा डाली औकात