WPL Final: विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला अपने दूसरे ओवर में चर्चाओं का विषय बन गया। 4 मार्च को शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 21 दिन और 26 मुकबलों के बाद निर्णायक लम्हे तक पहुंचा और 10 मिनट के भीतर ही एक ऐसी घटना हो गई जिसे शायद ही किसी दर्शक ने उम्मीद लगाई हो। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग की ओर से टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया। जहां उनकी शुरुआत बेहद खराब हुई क्योंकि पारी के दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) कैच आउट हो गईं। हालांकि उनका विकेट चर्चा का विषय बना हुआ है।
Shefali Verma को नो-बॉल पर दिया गया आउट
विमेंस प्रीमियर लीग में अबतक अम्पायरिंग का स्तर चर्चा का विषय रहा है, पूरे सीजन में ऑन फील्ड अंपायर के साथ ही थर्ड अंपायर के भी कुछ फैसलों पर फैंस समेत खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए हैं। एक बार फिर अंपायर का निर्णय संदेह के दायरे में आ गया जब फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को कथित नो बॉल पर आउट दे दिया गया। पारी के दूसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर शेफाली आउट हुईं।
WPL Final: इस वजह से मचा बवाल
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) आउट करार दिए जाने के बाद पवेलियन की राह लौट रहीं थी। लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद उनकी कप्तान मेग लैनिंग की ओर से रिव्यू की मांग कर दी गई। जिसमें देखा गया कि गेंद साफ तौर से शेफाली की कमर की ऊंचाई के साथ ही विकेटों के ऊपर से भी गुजर रही थी। लेकिन इसके बावजूद उन्हें आउट करार दे दिया गया। जिसके बाद लैनिंग एक बार फिर अंपायर से भिड़ने पहुंच गईं। वहीं फैंस के बीच भी शेफाली के इस विकेट को लेकर असंतोष देखा जा रहा है। इस घटना का वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1639998475202080774?s=20
यह भी पढ़ें - VIDEO: 10 चौके और 11 छक्के, जॉनसन चार्ल्स ने अफ्रीका को बनाया खिलौना, तोड़ डाला क्रिस गेल का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड