New Update
Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स रविवार को आईपीएल 2024 में अपना चौथा मैच खेलने जा रही है, यह मैच रविवार को वानखड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत 7 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे होगी. लेकिन इस मैच से पहले दिल्ली पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, आईसीसी ने टीम के खिलाड़ी को कड़ी फटकार लगाई है. आइए आपको बताए कि कौन है ये खिलाड़ी जिसे आईसीसी ने फटकार लगाई है.
ICC ने Delhi Capitals के खिलाड़ी को लगाई फटकार
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 से पहले महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेला गया था, जिसका खिताब आरसीबी ने जीता था.
- आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) को हराकर यह खिताब अपने नाम किया
- आईसीसी ने WPL फाइनल में दिल्ली के लिए खेलने वाली अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजैन कैप को फटकार लगाई है.
- दरअसल, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
- सीरीज के तीसरे मैच में मारिजैन कैप ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और खिलाड़ी को पवेलियन की ओर भेजने का इशारा किया, जो कि आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन है.
अपमानजनक इशारा करने पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना
- श्रीलंका के खिलाफ मैरिज़ेन कैप को खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कार्मिक के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो अभद्र भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है.
- साथ ही अपमानजनक टिपनिया करना, या बल्लेबाज के आउट होने पर उसे भड़काना से संबंधित है .
- इसके चलते दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी को फटकार लगाई गई है.
- आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा इसके अतिरिक्त कैप के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक अवगुण अंक जोड़ा गया है क्योंकि यह 24 महीनों में उनका पहला अपराध है. इसलिए सिर्फ आईसीसी ने ये एक्शन लिया है
यह घटना श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में घटी
- यह घटना श्रीलंका की पारी के 13वें ओवर में घटी, जब श्रीलंकाई कप्तान चामरी अथापथु को आउट करने के बाद मारिजैन कप्प ने अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया और पवेलियन की ओर इशारा किया.
- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी ने अपराध स्वीकार कर लिया और आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के शैंड्रे फ्रिट्ज द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया,
- इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। कैप पर ये आरोप ऑन-फील्ड अंपायर जैकलीन विलियम्स और थॉमस मोकोरोसी, तीसरे अंपायर कैरिन क्लैस्टे और चौथे अंपायर लॉरेन एजेनबैग ने लगाए थे.
ये भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा की टी20 वर्ल्ड कप से हुई छुट्टी, इस स्पिन ऑलराउंडर ने बनाई जगह, मौका देने मजबूर हुए रोहित-द्रविड़!