WPL Auction 2023: टी 20 क्रिकेट की बढ़ती लीग्स ने सिर्फ क्रिकेट को नहीं बदला है बल्कि छोटे छोटे शहरों में रहने वाले और बड़ी मुश्किल से क्रिकेटर बनने के सपने को जिंदा रखने वाले क्रिकेटरों की जिंदगी को भी रातों रात बदला है. हमारे पास ऐसे कई क्रिकेटरों कहानियां हैं जिन्हें IPL ने एक गरीब लड़के से करोड़पति क्रिकेट स्टार बना दिया. इन नामों में सबसे बड़ा नाम भारतीय टी 20 टीम के मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या का है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विमेंस क्रिकेटर के लिए IPL की तर्ज पर WPL (WPL Auction 2023) शुरु किया है. 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक चलने वाले पहले संस्करण के लिए 13 फऱवरी को निलामी की गई. इस निलामी घोर गरीबी का सामना कर रही कई महिला क्रिकेटरों की जिंदगी को रातों रात बदल दिया है. निलामी (WPL Auction 2023) की वजह से रातों रात सुर्खियों में आई एक महिला क्रिकेटरो में एक नाम 23 साल की मिन्नू मणी (Minnu Mani) का है.
राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र से हैं मणी
मिन्नू मणी (Minnu Mani) केरल के वायनाड से संबंध रखती हैं. उसी वायनाड से जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसद हैं. आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली मणी (Minnu Mani) के घर की आर्थिक हालत बिल्कुल अच्छी नहीं है. मिन्नू के पिता मजदूर हैं, जबकि मां घर संभालती हैं. 2018 में केरल में आई बाढ़ में उनका घर भी बह गया था. शुरुआत में मणी (Minnu Mani) को क्रिकेट खेलने के दौरान पारिवारिक और सामाजिक रुकावटों का सामना करना पड़ा था लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए परिवार ने उनका सपोर्ट करने का फैसला किया. मिन्नू का पहली बार अंडर 13 की डिस्ट्रिक्ट टीम में चयन हुआ था. तब वे आठवीं क्लास में थीं.
परिवार की गरीबी से निकालने के लिए क्रिकेट
मिन्नू (Minnu Mani) को ये बात अच्छी तरह से पता थी कि वे अगर नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल पाईं तो अपनी कमाई से घर की आर्थिक स्थिति सुधार सकती हैं. इसलिए उन्होंने शुरु से कड़ी मेहनत की और WPL जैसी लीग का लंबे समय से इंतजार कर रही थी. WPL में मिली अच्छी कीमत से उनके घर की आर्थिक स्थिति निश्चित रुप से सुधरेगी.
बेस प्राइस से तीन गुणा कीमत पर दिल्ली ने खरीदा
WPL निलामी के लिए मिन्नू मणी ने अपना बेस प्राइस 10 लाख रखा था. लेकिन निलामी के पहले के चरणों में कई बड़े नामों के अनसोल्ड रहने के कारण किसी टीम द्वारा खरीदे जाने की उनकी उम्मीदें खत्म हो गई थीं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) उनके लिए वरदान बनकर आई और उनकी बेस प्राइस से तीगुना कीमत देकर यानि 30 लाख रुपये में उन्हें खरीद लिया.
इसके बाद मणी और उनके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वे रातों रात केरल सहित देश भर में चर्चा का विषय बन गईं. मणी के माता पिता का सबसे बड़ा सपना अपनी क्रिकेटर बेटी को टीवी पर खेलते हुए देखना है. WPL के दौरान उनका ये सपना पूरा हो सकता है. बता दें कि मणी के माता-पिता ने सिर्फ एक बार उन्हें फैन कोड एप पर खेलते हुए देखा है.
स्कूटी खरीदेंगी मणी
इतने पैसों का क्या करेंगी, इस सवाल का जवाब देते हुए मिन्नू मणी का कहना था कि वे अपने घर की मरम्मत के साथ-साथ अपने लिए एक स्कूटी खरीदेंगी क्योंकि प्रैक्टिस के लिए उन्हें दूर जाना होता है और 4 बसें बदलनी पड़ती हैं. स्कूटी खरीदने के बाद उन्हें प्रैक्टिस का और ज्यादा वक्त मिल पाएगा.