WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन में भी गुजरात जाइनट्स के लिए कुछ बदलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आज यानि 25 जनवरी को ये टीम लीग की सबसे धाकड़ और गतविजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरी। लेकिन शायद खिलाड़ियों को वापस ड्रेसिंग रूम में जाने की थोड़ी ज्यादा ही जल्दी थी। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात की टीम सिर्फ 126 रन पर सिमट गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाका उड़ाया और मीम्स की मानो बाढ़ सी आ गई।
WPL 2024: 126 रन पर सिमटी गुजरात
पिछले साल 8 में से सिर्फ 2 मैच जीतने वाली गुजरात जाइनट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की शुरुआत भी निराशाजनक की है। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनकी टीम ने इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अनुभवी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर वेदा कृष्णमूर्ति को चलता कर दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में हुबहु पहले विकेट की तरह हरलीन देओल को LBW कर दिया। यहां से गुजरात की पारी दोबारा पटरी पर लौट ही नहीं पाई।
तीसरे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 2 दिग्गज फॉब लिचफील्ड और बेथ मूनी ने 26 रन जोड़े और यही इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। नताली सीवर ब्रन्ट, हेली मैथ्यूज और एमिलिया कर ने गुजरात के बल्लेबाजों को सांस लेने का मौका नहीं दिया। मात्र 78 के संयुक्त स्कोर पर 7 बल्लेबाज पवेलियन की राह लौट गए थे।
इसमें सबसे ज्यादा निराश दयालन हेमलता ने किया पिछले साल 157 के स्ट्राइकरेट से रन बनाने वाली इस बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में एक लापरवाह शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।
इसके अलावा एशले गार्डनर और स्नेह राणा 14वें ओवर में एमिलिया का शिकार बनी। अंत में केदरिन ब्राइस और तनुजा कंवर ने क्रमश 25 और 28 रन बनाकर गुजरात को 129 के स्कोर पर पहुंचाया। लेकिन इस फ्लॉप बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद गुजरात को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
यहां देखें फैंस के रिएक्शन -
GUJARAT GIANTS is the PBKS of WPL
— 𝑲𝒊𝒏𝒈 𝑱𝒐𝒉𝒏𝒏𝒚 𝑫𝒆𝒑𝒑ᴰᵉᵛᵃ (@AAVJSRKKOHLI) February 25, 2024
बल्ला नहीं बेलन चलाओ #gujaratgiants #WPL2024
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) February 25, 2024
Gujarat Giants' auction strategy was incredibly flawed last year. Spent majority of their purse on overseas stars first and half of them not even there now, no solid Indian core. You wouldn't expect their fortunes to change overnight #WPL2024
— Soorya Sesha (@sooryasesha7) February 25, 2024
https://twitter.com/GalacticoWrld/status/1761771339159941497
Gujarat Giants in WPL.#WPL2024 pic.twitter.com/mHzzluQEla
— Mayur Jain (@MAYUR448) February 25, 2024
Irrespective of how Kathryn Bryce performs, picking her in the auction was the only good thing that Gujarat Giants have done this season.
— Peeyush Sharma (@peeyushsharmaa) February 25, 2024
Getting a quality associate player as the fifth OS in the XI is the biggest hack in WPL, but identifying that quality is the key.#WPL2024
Good to see some consistency. Gujarat Giants continuing from where they left off last season 😂 #WPL2024 #GGvMI
— Vishesh Roy (@vroy38) February 25, 2024
यह भी पढ़ें - VIDEO: “ओए ज्यादा हीरो मत बन”, रोहित शर्मा ने LIVE मैच में कर दी सरफराज खान की बेइज्जती, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज