"बल्ला नहीं बेलन चलाओ", मुंबई के खिलाफ सिर्फ 126 रन पर सिमटी गुजरात की महिला टीम, तो फैंस ने उड़ाया मजाक

author-image
Mohit Kumar
New Update
WPL 2024: "बल्ला नहीं बेलन चलाओ", मुंबई के खिलाफ सिर्फ 126 रन पर सिमटी गुजरात की महिला टीम, तो फैंस ने उड़ाया मजाक

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन में भी गुजरात जाइनट्स के लिए कुछ बदलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आज यानि 25 जनवरी को ये टीम लीग की सबसे धाकड़ और गतविजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरी। लेकिन शायद खिलाड़ियों को वापस ड्रेसिंग रूम में जाने की थोड़ी ज्यादा ही जल्दी थी। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात की टीम सिर्फ 126 रन पर सिमट गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाका उड़ाया और मीम्स की मानो बाढ़ सी आ गई।

WPL 2024: 126 रन पर सिमटी गुजरात

Shabnim Ismail struck twice in her first two overs, Gujarat Giants vs Mumbai Indians, WPL 2024, Bengaluru, February 25, 2024

पिछले साल 8 में से सिर्फ 2 मैच जीतने वाली गुजरात जाइनट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की शुरुआत भी निराशाजनक की है। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनकी टीम ने इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

अनुभवी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर वेदा कृष्णमूर्ति को चलता कर दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में हुबहु पहले विकेट की तरह हरलीन देओल को LBW कर दिया। यहां से गुजरात की पारी दोबारा पटरी पर लौट ही नहीं पाई।

तीसरे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 2 दिग्गज फॉब लिचफील्ड और बेथ मूनी ने 26 रन जोड़े और यही इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। नताली सीवर ब्रन्ट, हेली मैथ्यूज और एमिलिया कर ने गुजरात के बल्लेबाजों को सांस लेने का मौका नहीं दिया। मात्र 78 के संयुक्त स्कोर पर 7 बल्लेबाज पवेलियन की राह लौट गए थे।

इसमें सबसे ज्यादा निराश दयालन हेमलता ने किया पिछले साल 157 के स्ट्राइकरेट से रन बनाने वाली इस बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में एक लापरवाह शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।

इसके अलावा एशले गार्डनर और स्नेह राणा 14वें ओवर में एमिलिया का शिकार बनी। अंत में केदरिन ब्राइस और तनुजा कंवर ने क्रमश 25 और 28 रन बनाकर गुजरात को 129 के स्कोर पर पहुंचाया। लेकिन इस फ्लॉप बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद गुजरात को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन -

https://twitter.com/GalacticoWrld/status/1761771339159941497

यह भी पढ़ें - VIDEO: “ओए ज्यादा हीरो मत बन”, रोहित शर्मा ने LIVE मैच में कर दी सरफराज खान की बेइज्जती, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

Gujarat Giants MI vs GG WPL 2024