WPL 2024 के प्लेऑफ़ में इन 3 टीमों ने बनाई जगह, ये टीम सीधा खेलेगी फाइनल, जानिए कब और कहां होगी भिड़ंत
WPL 2024 के प्लेऑफ़ में इन 3 टीमों ने बनाई जगह, ये टीम सीधा खेलेगी फाइनल, जानिए कब और कहां होगी भिड़ंत

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 19 वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. ये मैच बेहद अहम था क्योंकि इस मैच के परिणाम से टूर्नामेंट के प्लेऑफ की टीमें निर्धारित होनी थी. मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया जहां फाइनल में प्रवेश के लिए उसे एक बार फिर मुंबई इंडियंस से ही भिड़ना होगा. आईए आज के मैच और अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं.

WPL 2024: बैंगलोर की मुंबई पर दमदार जीत

Ellyse Perry
Ellyse Perry

क्वालिफायर में जगह बनाने के लिए आरसीबी के लिए मैच में हर हाल में मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करना जरुरी थी और बैंगलोर ने वैसा ही किया और अपने दमदार प्रदर्शन से मुंबई को चारो खाने चित कर दिया. बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. बैंगलोर ने एल्सी पेरी की ऐतिहासिक गेंदबाजी के दम पर मुंबई को महज 113 रन पर समेट दिया.

मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने 26 और सजीवन सजना ने 30 रन बनाए. इसके अलावा मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा. बैंगलोर के लिए पेरी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए. ये विमेन प्रीमियर इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इसके पहले किसी भी गेंदबाज ने लीग के इतिहास में 6 विकेट नहीं लिए थे.

114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को 39 रन के अंदर 3 झटके लगे लेकिन इसके बाद एलिस पेरी और ऋचा घोष ने विकेट नहीं गिरने दिया और नाबाद 76 रन जोड़कर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. बैंगलोर ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए. इस जीत के साथ ही बैंगलोर प्लेऑफ में पहुँचने वाली तीसरी टीम बन गई.

WPL 2024: आखिरी लीग मैच का कोई महत्व नहीं

UPW vs GG
UPW vs GG

विमेंस प्रीमियर लीग का आखिरी लीग मैच 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जियांट्स के बीच खेला जाना है लेकिन इस मैच के परिणाम से प्लेऑफ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. दिल्ली प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. वो अंक तालिका में पहले स्थान पर है.

वहीं गुजरात इस मैच में दिल्ली पर बड़ी जीत दर्ज करके भी प्लेऑफ में नहीं जा सकती. इसलिए इस मैच का कोई खास महत्व नहीं. दिल्ली जो कि अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई कर चुकी है वो गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल के पहले अपने आत्मविश्वास को बढ़ा कर रखना चाहेगी.

WPL 2024: 15 मार्च को मिलेगा दूसरा फाइनलिस्ट

RCB vs MI
RCB vs MI

7 मैच में 5 जीत दर्ज कर दिल्ली कैपिटल्स WPL 2024 के फाइनल में जगह बना चुकी है. उसे अभी गुजरात के खिलाफ एक लीग मैच और खेलना भी है. दिल्ली के खिलाफ फाइनल में दूसरी टीम कौन होगी इसका फैसला 15 मार्च को होगा. 15 मार्च को फाइनल में जगह बनाने के लिए बैंगलोर और मुंबई के बीच मैच होना है. लीग में दोनों टीमों का पलड़ा बराबर रहा है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मैच में बैंगलोर ने मुंबई को 7 विकेट से शिकस्त दी.

WPL 2024: आरसीबी और मुंबई मैच के बाद अंक तालिका पर एक नजर

WPL 2024 point table
WPL 2024 point table

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 19 वें मैच यानि 12 मार्च को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद अगर अंकातालिका पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स 7 मैच में 5 जीत के साथ पहले, मुंबई इंडियंस 8 मैच में 5 जीत के साथ दूसरे, बैंगलोर 8 मैच में 4 जीत के साथ तीसरे, यूपी वॉरियर्ज 8 मैच में 3 जीत के साथ चौथे और गुजरात जियांट्स 7 मैच में 2 जीत के साथ 5 वें नंबर पर है. गुजरात के लिए पहले सीजन की तरह विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा एडिशन (WPL 2024) भी निराशाजनक रहा है.

WPL 2024: इस दिन खेला जाएगा फाइनल

WPL 2024 FINAL
WPL 2024 FINAL

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाना है. देखना होगा फाइनल में दिल्ली के साथ दूसरी टीम बैंगलोर होती है या फिर बैंगलोर. बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था जिसे मुंबई इंडियंस ने जीता था. देखना होगा इस बार लीग को नया चैंपियन मिलता है या फिर मुंबई लगातार 2 मैच जीत अपना खिताब बरकरार रख पाती है.

ये भी पढ़ें- “मुझे पसंद नहीं”, पाकिस्तान टीम से बगावत पर उतरे बाबर आजम, इस हरकत पर जमकर लगाई फटकार

ये भी पढे़ं- “उसे हर हाल में खिलाना चाहिए”, इस भारतीय खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की उठी मांग, सरहद पार से आया संदेश