गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
WPL 2024 Points Table: गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

WPL 2024 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में शानदार मुकाबले देखनो को मिल रहे हैं. 3 मार्च को बैंगलौर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 25 रनों से पीछे छूट गई. दिल्ली ने इस जीत के साथ अंक तालिका पर कब्जा जमा लिया, जबकि RCB को इस हार के बाद तगड़ा झटका लगा है.

दिल्ली कैपिटल्स बनी नंबर 1

publive-image

3 मार्च को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रनों से रौंद दिया और अंक तालिका में नंबर 1 पर पहुंच गई. अंक तालिका पर इस वक्त नज़र डाला जाए तो दिल्ली की टीम 4 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर नंबर 1 पर पहुंच गई है. दिल्ली के पास 1,251 नेट रन रेट है. इसके अलावा गुजरात ने अब तक खेले गए 4 मैच में सभी को गंवाया है, जिसकी वजह से अंक तालिका में उसका खाता अभी तक नहीं खुल पाया है.

ऐसा है प्वॉइंट्स टेबल का हाल

publive-image

वुमेंस प्रीमीयर लीग 2024 के प्वॉइंट्स टेबल (WPL 2024 Points Table) पर इस वक्त डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है.  मुंबई ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 3 मैच में जीत जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के पास 6 अंक है. तीसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स है.

यूपी ने अब तक गए 4 मैच में 2 मैच को अपने नाम किया, जबकि 2 मैच उसे गंवाने पड़े. वहीं चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर है. आरसीबी ने भी अब तक खेले गए 4 मैच में 2 मैच अपने नाम किया, जबकि 2 मैच में टीम को निराशा हाथ लगी है. वहीं आखिरी पायदान पर गुजरात जांयट्स है, जिसका खाता अभी तक नहीं खुला है.

खत्म हो सकता है सफर!

publive-image

बेथ मूनी की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स ने अब तक खराब प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक खेले गए 4 मैच में सभी को गंवाया है. निराश प्रदर्शन के बाद कहा जा सकता है कि गुजरात जायंट्स का सफर प्ले ऑफ से खत्म हो सकता है. जायंट्स अपना 5वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ 6 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलेगी. सीज़न में बने रहने के लिए गुजरात को बचे हुए 4 मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. नहीं तो टीम की नैया डुब जाएगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: महिला पहलवान ने चहल के छुड़ाए पसीने, कंधे पर उठाकर बनाई ऐसी फिरकनी, बुरी तरह चक्कर खा गया गेंदबा

ये भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए सदमे वाली खबर, कप्तान चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर

Delhi Capitals DC vs GG WPL 2024